क्षत्रिय युवक युवती परिचय सम्मेलन की रूपरेखा तैयार हुई
वैवाहिक परिचय सम्मेलन की रूपरेखा तैयार हुई साहिबाबाद(एसपी चौहान)। अखंड राजपूताना सेवा संस्थान और उसकी सहयोगी संस्थाओं द्वारा आयोजित किया जाने वाले परिचय सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की गई। यह 11 वां क्षत्रिय युवक युवती परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा सेक्टर 35 सामुदायिक भवन में आयोजित किया होगा। अखंड राजपूताना सेवा संस्थान और उसकी सहयोगी संस्थाओं की एक बैठक इंदिरापुरम शक्ति खंड 3 में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आरपी सिंह तोमर ने की। इस बैठक में 13 अप्रैल को आयोजित किए जाने वाले 11वे क्षत्रिय युवक की युवती परिचय सम्मेलन की रूपरेखा बनाई गई। इस रूपरेखा में डाटा कलेक्शन की जिम्मेदारी सुप्रिया सिंह को दी गई है तथा धन एकत्र करने और रसीद देने की जिम्मेदारी सीमा भदोरिया की होगी। स्वागत करने वालों में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह ,राष्ट्रीय महासचिव एमपी सिंह और विनोद सिसोदिया के अलावा राजेंद्र पुंडीर की होगी । मंच संचालन संस्था के मीडिया प्रभारी एसपी चौहान, राष्ट्रीय महासचिव वीपी सिंह एवं विनोद सिसोदिया करेंगे। इसके अलावा सहयो...