राणा सांगा पर भद्दी टिप्पणी नहीं सहेगा हिन्दुस्तान
राणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन
गाजियाबाद(एसपी चौहान)।
अखंड राजपूताना सेवा संस्थानगाजियाबाद ने अन्य राजपूत संगठनों के साथ मिलकर वीर शिरोमणि संग्राम सिंह (राणा सांगा) के खिलाफ सपा के राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ जिलाधिकारी गाजियाबाद कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर भारी संख्या में मौजूद राजपूतों ने चेतावनी दी कि अगर सपा सांसद को बर्खास्त नहीं किया गया तो क्षत्रिय समाज बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होगा।
अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि राणा सांगा ने अपना पूरा जीवन सनातन धर्म और भारत माता की रक्षा में लगा दिया। उन्होंने युद्ध के दौरान न केवल शरीर पर 80 घाव खाए ,अपना एक हाथ और एक पैर तथा आंख भी गवा दी थी। उन्होंने कभी पराजय का मुंह नहीं देखा। इसके बावजूद समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन ने सदन में तुष्टिकरण और वोट की गंदी राजनीति के चलते विदेशी आक्रांताओं का महिमा मंडन करने के लिए वीर शिरोमणि राणा सांगा को अपमानित करने में जरा भी संकोच नहीं किया। लोकतंत्र के मंदिर में ऐसे वीर महापुरुष को गद्दार कहकर उनके बलिदान शौर्य और पराक्रम तथा त्याग का सांसद द्वारा उपहास किया गया है, जो क्षम्य नहीं है। पूरा क्षत्रिय समाज ही नहीं देश की हर जाति और कौम के लोग इस बात से दुखी है। और सपा सांसद की आचरण की निंदा करते हैं ।सम्राट राणा सांगा केवल क्षत्रियों के राजा नहीं थे उन्होंने हर जाति और वर्ग के अलावा सनातन धर्म की रक्षा और भारत भूमि की सेवा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।ऐसे महापुरुष के खिलाफ भद्दी टिप्पणी दर्शाती है कि सपा सांसद ओछी मानसिकता के शिकार है तथा उन्हें इतिहास का जरा सा भी ज्ञान नहीं है।
इस अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी गाजियाबाद को दिया गया ,जिसमें सपा सांसद रामजीलाल सुमन की बर्खास्तगी की मांग की गई है। अखंड राजपूताना सेवा संस्थान ने यह भी मांग की है कि राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन को ऐसा दंड दिया जाए कि आगे से कोई भी व्यक्ति किसी महापुरुष के बारे में भद्दी बात ना कह सके।
इस मौके पर केपी सिंह के अलावा राष्ट्रीय महासचिव वीपी सिंह, एसपी चौहान, राष्ट्रीय सचिव अभय सिंह व संजय तोमर भी उपस्थित थे।
प्रदर्शनकारी करने वाली अन्य संस्थाओं में
अन्य प्रमुख लोगों में भानु सिसोदिया, वरुण पुंडीर, नरेंद्र सिंह चौहान, धर्मेंद्र सिंह चौहान, राकेश चौहान, रमेश राघव ( संयोजक अखिल भारतीय क्षत्रिय मंच), श्रीमती नीता सिंह, देवपाल सिंह नाग ,प्रमोद सिसोदिया, रामदेव रावल के अलावा करणी सेना गाजियाबाद और शिवसेना के अनेक पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment