कर चोरी पर लगा शत-प्रतिशत जुर्माना

स्टाम्प चोरी के मामले में डीएम ने जारी की आरसी 
साहिबाबाद 
एसपी चौहान
साहिबाबाद थाना क्षेत्र की शहीद नगर कॉलोनी में रहने वाले अब्दुल कलाम पुत्र अब्दुल सलाम के खिलाफ डीएम ने तहसीलदार सदर के माध्यम से  4 लाख 35 हजार रुपये की आरसी जारी की है।
             जानकारी के अनुसार स्टाम्प डयूटी चोरी के मामले में  शहीद नगर निवासी अब्दुल कलाम पुत्र अब्दुल सलाम को दोषी पाया गया है। इसलिए उसके खिलाफ 4 लाख 35 हजार रुपये की  आरसी जिलाधिकारी द्वारा जारी की गई है । 
जिला अधिकारी गाजियाबाद ने तहसीलदार सदर के माध्यम से की गई इस कार्रवाई में भुगतान नहीं होने की दशा में 18प्रतिशत सालाना ब्याज भी देना होगा।
मानव अधिकार पक्षकार राजीव कुमार शर्मा की याचिका पर उपनिबंधक तृतीय सुरेशचंद मौर्या ने  यह कर चोरी पकड़ी थी जो 2 लाख 32 हजार रुपये थी । एडीएम फाइनेंस यशवर्धन श्रीवास्तव ने दिनाँक 24 मार्च 2021 को  2 लाख 32 हजार रुपये की स्टाम्प ड्यूटी चोरी करने के मामले में शहीद नगर निवासी अब्दुल कलाम पुत्र अब्दुल सलाम पर 2 लाख 3 हजार रुपये की कर चोरी पर उतना ही जुर्माना लगाते हुए बसूली के दिए हैं आदेश।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना