सीईएल कंपनी में डिजिटल इंडिया मिशन के तहत ई ऑफिस का उद्घाटन

 

सीईएल कंपनी में डिजिटल इंडिया मिशन के तहत ई ऑफिस का उद्घाटन
साहिबाबाद।
     केंद्रीय मंत्री विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय(स्वतंत्र प्रभार)डॉ. जितेंद्र सिंह ने शनिवार को साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र 4 स्थित भारत सरकार के उद्यम सीईएल कंपनी में डिजिटल इंडिया मिशन के तहत ई ऑफिस का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कंपनी के डिजिटलीकरण के कार्य का भी शुभारंभ किया गया। केंद्रीय मंत्री ने कंपनी परिसर में सोलर ऊर्जा के उत्पादन कार्य को देखा और समझा तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत पौधा लगाकर की।      ,    
         इस अवसर पर अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय राज्यमंत्री कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग  और अंतरिक्ष विभाग में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें खुशी है कि सीईएल कंपनी में शोध कार्य चल रहा है जिससे आम नागरिकों के उपयोग की चीजें यहां बनती हैं। सोलर एनर्जी की शुरुआत के लिए 1972 में इस कंपनी की शुरुआत की गई थी और तभी से कंपनी के उत्पादन पर्यावरण फ्रेंडली बनाने के प्रयास चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस उद्योग में छात्रों और वैज्ञानिकों को भी लाया जाय जिससे शोध और कौशल विकास का कार्यक्रम और गति पकड़े। उन्होंने कहा कि सरकार में विज्ञान के विभाग और मंत्रालय मिल कर एक समूह में काम करें तो और भी बेहतर होगा और इसमें इलेक्ट्रॉनिक विभाग प्रमुख भूमिका निभा सकता है। सीईएल कंपनी एक रिसर्च सेंटर है वहीं कमर्शियल विभाग भी है और इसमें भविष्य की संभावनाएं अनंत हैं।
      इस अवसर पर कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक चेतन प्रकाश ने बताया कि सीईएल ने सौर प्रौद्योगिकी, रेलवे, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक सिरेमिक और माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स में  अग्रणी संस्था है। सीईएल ने बर्ष 1978 में भारत का पहला सोलर सेल और पहले सोलर माड्यूल का निर्माण किया था। 43 वर्षों में कंपनी ने सोलर लालटेन, सोलर होम लाइटिंग सिस्टम, सोलर स्ट्रीट लाइट, जल पंपिंग सिस्टम ,सौर ऊर्जा संयंत्र, आदि विभिन्न सोलर पीवी उत्पादों के माध्यम से देश के दूरदराज के क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दी हैं।कंपनी ने न केवल हिमालय के दुर्गम बर्फीले क्षेत्रों में भारत के सशस्त्र बलों के उपयोग के लिए टेबल सौर मॉड्यूल की आपूर्ति की है, बल्कि दूरस्थ और दुर्गम स्थानों पर सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना कर देश को जगमगाया है। कंपनी ने सौर रिक्शा की छत के रूप में उपयोग के विशेष लचीले सौर पैनलों  का डिजाइन और निर्माण किया है ।
     इस अवसर पर संयुक्त सचिव केआर वैधीश्वरन और मंत्री जी के विषेष कार्य अधिकारी प्रशांत कुमार झा भी उपस्थित थे।
सत्यपाल सिंह चौहान
फोटो कैप्षन-पत्रकारों को जानकारी देते केन्द्रीय मंत्री डा.जितेन्द्र सिंह। फाइल एफ.1

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना