डॉ गौतम के शोध पत्र की सराहना विदेशों में


 यूनाइटेड किंगडम में लाजपत राय कॉलेज साहिबाबाद के प्रोफेसर के शोध पत्र की सराहना 


साहिबाबाद।

    यूनाइटेड किंगडम की  कार्डिफ विश्वविद्यालय में लाजपतराय कालेज साहिबाबाद  के अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष डा. जीएल गौतम ने शोध पत्र प्रस्तुत किया।  यूरोपियन एसोसिएशन फार कामनवेल्थ लिटरेचर  एंड लेंंगुएज स्टडीज ने आयोजित किया था।इस कान्फ्रेंस में प्रस्तुत डा. गौतम के शोध पत्र की सराहना की गई। 

          गौरतलब यह है कि यह कॉन्फ्रेंस 2020 में आयोजित होनी थी लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण यह आयोजन जून 2021में हो सका। तीन दिन तक चली इस कॉन्फ्रेंस में विश्व के विभिन्न विश्वविद्यालयों में  पढ़ा रहे प्रोफ़ेसर व रिसर्च  स्कॉलर ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए, जिनकी संख्या 96 थी। डा.गौतम ने अपना शोध पत्र में गर्ल चाइल्ड के साथ  होने वाले भेद भाव पर अपना शोध प्रस्तुत किया। उनका आशय था कि आज के विज्ञान के दौर में भी गर्ल चाइल्ड के साथ भेदभाव हो रहा है। इसके लिये उन्होंने महेशदत्तानी के  नाटक तारा को आधार बनाया था तथा गर्ल चाइल्ड के साथ होने वाले भेद भाव पर अपना सख्त नजरिया प्रस्तुत किया। क्योंकि यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर था तथा डा.गौतम के पैनल के दूसरे वक्ता स्पेन और इटली के थे। डा. गौतम को दिए गए प्रमाण पत्र में आयोजकों ने उनके शोध पत्र की सराहना की है।गौ

         गौरतलव यह भी है कि 2017 में स्पेन में आयोजित कॉन्फ्रेंस में भी डा.गौतम के शोध की सराहना की गई थी।2oo8 में उन्होंने इटली में शोध पत्र पढ़ा उसकी चर्चा रही थी।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना