दो लुटेरे गिरफ्तार

दो लुटेरे गिरफ्तार, लूट का माल बरामद
 साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
        थाना साहिबाबाद पुलिस ने दो शातिर चैन लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास  से तीन सोने की चेन और दो मोबाइल फोन के अलावा मादक पदार्थ और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। पकड़े गए लुटेरों में एक थाना साहिबाबाद का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, जिसके खिलाफ 16 मुकदमे दर्ज हैं।
       सीओ साहिबाबाद आलोक दुबे ने प्रेस वार्ता में बताया कि एसएसपी/ उपमहानिरीक्षक गाजियाबाद के निर्देशन में थानाध्यक्ष साहिबाबाद नागेंद्र चौबे की टीम  सोमवार की रात को शालीमार गार्डन में चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर कृष्णा जूस कॉर्नर के पास से दो शातिर मोबाइल फोन लुटेरों व चैन झपटमारों को गिरफ्तार किया गया। इनमें एक विनय पुत्र मोहन निवासी डी54 गली नंबर 4 पप्पू कॉलोनी शालीमार गार्डन तथा दूसरा विनय उर्फ काली पुत्र श्री पाल निवासी डी-24 गली नंबर 4 पप्पू कॉलोनी साहिबाबाद है।जो मूल रूप से जिला बागपत के गांव मुखारी थाना बालोनी का रहने वाला है। इनके पास से सोने की तीन लूटी हुई चैन, दो मोबाइल फोन,225 ग्राम अवैध अल्प्राजोलम पाउडर और चोरी की एक अपाचे बाइक डी एल8एसीक्यू 1586 बरामद की गई है। पकड़े गए विनय उर्फ काली पर 16 मुकदमे दर्ज हैं और वह थाना साहिबाबाद का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है।
      एसएचओ साहिबाबाद नागेंद्र चौबे ने बताया कि ये लुटेरे दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय हैं तथा अकेली  महिला या राहगीर को देखकर उनका मोबाइल फोन और चैन लूट लिया करते हैं। दोनों नशे के आदी हैं तथा लूट के माल से मिले धन से मौज मस्ती करते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना