दीवार गिरने से बालिका की मौत

दीवार गिरने से दबकर 4 साल की बच्ची की मौत साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
      थाना टीला मोड़ क्षेत्र के गांव पसोंडा में ब्रहस्पति वार की शाम को दीवार गिरने से दीवार के मलवे के नीचे दव कर एक 4 साल की बच्ची की मौत हो गई। रेलिंग की जगह बनी यह दीवार बहुत जर्जर थी जो बरसात की मार नहीं झेल सकी और ढह गई।
         जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश से जर्जर दीवार भरभरा कर गिर गई। इस घटना में 4 साल की बच्ची आयशा पुत्री बाबर निवासी रविदास मंदिर के पास मेहरबान का मकान गांव पसोंडा की मौत हो गई। बाबर पड़ोस में मेहरबान के मकान में किराए पर रहता था और मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहा था। ब्रहस्पति वार को मेहरबान के मकान के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे तभी मेहरबान के घर की दीवार जो रेलिंग की तरह काम कर रही थी अचानक  भरभरा कर गिर गई। दीवार का मलवा गिरने से वहां खेल रही एक 4 साल की बच्ची मलबे में दब गई। बच्ची को इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। तीन अन्य बच्चे जो वही खेल रहे थे उन्हें मामूली खरोच आई है और वे ठीक हैं। 
       जानकारी मिलते ही थाना टीला मोड़ की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन बच्ची के परिवार वालों ने किसी भी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। थानाध्यक्ष टीला मोड़ ओमप्रकाश सारण ने बताया कि पुलिस के आग्रह के बावजूद पीड़ित परिवार अपनी कोई भी शिकायत लिखकर नहीं दे रहा था और उन्होंने किसी भी कानूनी कार्रवाई से साफ इनकार कर दिया। पता चला है कि मकान मालिक और पीड़ित परिवार के बीच आपसी समझौता हो गया है। इसलिए वे कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते हैं।
फोटो कैप्शन- मृतक बालिका का फाइल फोटो।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना