मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सड़क बनी तालाब ,तो छूटे पसीने अधिकारियों के।

योगी के प्रस्तावित रूट बजीराबाद रोड पर जलभराव देख, छूटे निगम अफसरों के पसीने

साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
          हिंडनपार क्षेत्र में बरसात के दिनों में भोपुरा पर तीन-तीन फुट पानी का भर जाना कोई नहीं बात नहीं है, मगर बुधवार को बारिश के कारण हुए जलभराव ने नगर निगम व प्रशासनिक अफसरों के हाथ पांव इस कदर फुला दिए कि उनके भी पसीने छूट गए। 
       दरअसल, बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिल्ली में पार्टी हाईकमान के साथ बैठक में शामिल होने के लिए जाना था। हवाई जहाज से इंडियन एयरपोर्ट पर उतरे और यहां से उनका प्रस्तावित रूट वजीराबाद रोड था।  दिल्ली जाने के लिए उन्हें भोपुरा की तरफ से ही निकलना था। मगर दिनभर लगातार हुई बारिश से यहां मुख्य मार्ग पर तीन-तीन फुट पानी भर गया जिससे वाहन भी कछुआ गति से रेंगते नजर आए। 
       इसे देख एसी कमरों में बैठकर अफसरी करने वाले नगर निगम के अधिकारियों के पसीने छूट गए। मुख्यमंत्री के आने से यह अफसर भी दौड़े-दौड़े भोपुरा पहुंचे और मुख्यमंत्री को सकुशल सड़क मार्ग से दिल्ली पहुंचाने का जुगत लगाते रहे।निगम अफसरों ने कई जैट पम्प  लगाकर  सड़क पर भरे पानी को नाले में डलवाया। कई घंटों की मशक्कत के बाद जब पानी का स्तर  कम नहीं हुआ तो उन्होंने नाले की दीवार को ही गिराने का प्रयास किया ताकि सीएम के इस रूट से गुजरने से पहले सब कुछ ठीक-ठाक नजर आए। 
    कुल मिलाकर जिन अफसरों की नींद भोपुरा पर बजीराबाद मेन रोड के जलमग्न होने पर भी नहीं टूटती थी  उन्हें बुधवार शाम तक अपनी नौकरी खतरे में दिखाई पड़ रही थी।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना