आईटीएस में ओरियंटेशन प्रोग्राम सोमवार को।

आईटीएस में छात्रों के लिए ऑनलाइन आरिएंटेशन प्रोग्राम सोमवार को।
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
आईटीएस मोहन नगर में 26  वें  पीजीडीएम बैच के छात्रों के लिए  ऑनलाइन  ओरिएंटेशन प्रोग्राम  एस्पिरेशन -2021 का आयोजन किया जाएगा।यह आयोजन सोमवार को प्रातः 9.45  बजे से शुरू होगा।  
      संस्थान की मीडिया प्रभारी मोनिका शर्मा ने बताया कि ओरियंटेशन प्रोग्राम का उद्घाटन  संस्थान के निदेशक ( मैनेजमेंट ) डॉ.  डीके अग्रवाल  नव  प्रवेशी छात्रों एवं उपस्थित गणमान्य अतिथियों का स्वागत करेंगे और उन्हें सम्बोधित करेंगे । पीजीडीएम चेयर पर्सन डॉ अनुषा अग्रवाल कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत करेंगी। इस अवसर पर  संजय  सिंह मैनेजिंग डायरेक्टर यामाहा मोटर सोल्यूशन्स इंडिया मुख्य अतिथि तथा  ओइन्द्रिला राय  हेड -स्ट्रेटेजी इंडिया एसेन्स एवं प्रतीक दुबे सीनियर डायरेक्टर एचआर  आईडीएफसी फर्स्ट बैंक  गेस्ट ऑफ़  ऑनर के रूप में उपस्थित रहेंगे तथा अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।  यह कार्यक्रम 13 अगस्त तक चलेगा। जिसमे शिक्षा एवं कॉर्पोरेट जगत  के एक्सपर्ट विभिन्न विषयो पर चर्चा करेंगे और छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा और उनके  सर्वांगीण विकास हेतु प्रोत्साहित कर  उनका  उचित मार्गदर्शन करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

समाज की बेहतरी के लिए क्षत्रिय समाज को व्यापार में उतरना चाहिए