राजपूतों की एकता पर बल

देशभर के राजपूतों की एकता के विषय पर बैठक गाजियाबाद (एसपी चौहान)।
       अखंड राजपूताना सेवा संस्थान दिल्ली और उत्तराखंड क्षत्रिय उत्थान संस्था के पदाधिकारियों की एक बैठक नोएडा के सुस्वयंबर कार्यालय सेक्टर 62 नोएडा में हुई, जिसमें देशभर के राजपूतों को एक बैनर  तले लाने पर विचार विमर्श किया गया।
       अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह की अगुवाई में समाजसेवी बीएस राजपूत,राष्ट्रीय महासचिव एमपी सिंह, समाजसेवी सुरेंद्र सिंह,समाजसेवी आलोक चौहान तथा उत्तराखंड क्षत्रिय उत्थान संस्था कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल के संस्थापक उम्मेद सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह रावत, राजेंद्र सिंह बिष्ट तथा डीएस नेगी आदी ने मिलकर इस विषय पर गहन चर्चा की,कि देशभर के सभी राजपूत संगठन और पदाधिकारी किस तरह से एक बैनर तले आकर समाज को गति प्रदान कर सकते हैं? 
      बैठक में लंबी चर्चा के बाद यह तय किया गया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के चुनाव के बाद देशभर के राजपूतों को एक करने की दिशा में दिल्ली में बैठक आयोजित की जाएगी तथा सभी क्षत्रिय संगठन और पदाधिकारियों को एक बैनर तले लाने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में विचार विमर्श के दौरान इस पर गंभीर मंत्रणा हुई कि पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर का राजपूतों का एक ही संगठन बने और उसकी शाखाएं प्रदेश और जिला स्तर पर काम करती रहें।
       इस अवसर पर उत्तराखंड क्षत्रिय उत्थान संस्था द्वारा अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के अध्यक्ष केपी सिंह को अपनी संस्था की स्मारिका भेंट की गई।
      इस संबंध में केपी सिंह ने बताया कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के चुनाव के बाद राष्ट्रीय स्तर पर राजपूत संगठनों और पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाने का समय और स्थान बाद में तय किया जाएगा।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी