15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शिविर
15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन का शिविर स्वामी विवेकानंद स्कूल में
साहिबाबाद( एसपी चौहान)।
स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर राजेंद्र नगर साहिबाबाद में 6 और 7 जनवरी को 15 से 18 वर्ष के बीच के बच्चों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए टीके लगाए जाएंगे।
विद्यालय की मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर राजेंद्र नगर साहिबाबाद में इस कैंप का आयोजन 6 जनवरी 2022 को किया गया,जिसमें विद्यालय के छात्रों के अलावा आम 15-18 साल उम् के बालकों को वैक्सीनेशन किया जाएगा। इस आयोजन में एक हजार के करीब बच्चों को वैक्सीनेट करने की योजना है।जो माता पिता अपने बच्चों को वैक्सीनेशन कराना चाहते हैं वे उनका आधार कार्ड और मोबाइल फोन साथ लेकर आएं ।
इस शिविर का उद्घाटन सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल ने किया तथा उनके द्वारा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को शीत लहर से बचाव के लिए गर्म कंबल और बेडशीट प्रदान किये गये। इस कार्यक्रम में डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, डिवीजनल वार्डन एके जैन, डिप्टी चीफ वार्डन एके ठाकुर, डिवीजन वार्डन डॉ चौधरी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान विशोक कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजन उमेश बाबू गुप्ता ने किया।
Comments
Post a Comment