4 साइबर ठग गिरफ्तार
चार साइबर ठग गिरफ्तार
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
थाना साहिबाबाद पुलिस और साइबर सेल ने मिलकर चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है जो क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर लोगों को ठगा करते थे । इनसे पुलिस ने 26 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप 102 सिम,7 एटीएम कार्ड, तीन पैन कार्ड, पांच आधार कार्ड ,एक एप्पल आईपैड मिनी विद सीरीऔर एक वोटर आईडी कार्ड बरामद किया है। एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने थाना साहिबाबाद पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि थाना साहिबाबाद में पीड़ित नीरज शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसको मोबाइल से इंटरनेट कॉल कर क्रैडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए एक संदेश आया था। जिसके बाद कॉल करने वाले ने उसे एक लिंक भेजा और लिंक के डाउन करने के बाद उसके क्रेडिट कार्ड से 29700 रुपये की ठगी हुई थी। इस मामले की विवेचना के दौरान साइबर सेल गाजियाबाद द्वारा पता किया गया तो जानकारी हुई पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से रुपयों की ट्रांजैक्शन शॉपिंग कर की गई है।इसी शॉपिंग के आधार पर चार ठगों को एक गुप्त जानकारी के आधार पर मोहन नगर से गिरफ्तार किया गया। यह गिरोह पैन कार्ड की केवाईसी अपडेट कराने, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने, नया क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर इंटरनेट कॉल करके लोगों को संदेश भेजते थे और भेजे गए लिंक से फर्जी ऐप डाउनलोड करा कर पैन कार्ड से पैसा मर्चेंट वालेट जैसे नोब्रोकर, फ्रीचार्ज मैजिक ब्रिक्स आदि में ट्रांसफर कर लेते थे।
ठगों का मुखिया आनंद व वसीम है जो अभी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया है। गिरफ्तार लोगों के नाम दिव्यांशु ठाकुर पुत्र संतोष कुमार निवासी पचौरियान गली मोहल्ला नाथूराम मकान नंबर 69 कासगंज है तथा वर्तमान में 155 तृतीय तल एफ-ब्लाक मंगल बाजार लक्ष्मी नगर दिल्ली में विजय के यहां किराए पर रहता है। दिव्यांशु ठाकुर पूर्व में एक क्रेडिट कार्ड बनाने कंपनी कंपनी में मैनेजर था तथा वहीं से डाटा चुराकर ठगी करने वाले गैंग को बेचता था।अभी कुछ दिन पहले उसने वह नौकरी छोड़ कर इस ठगी के धंधे को शुरू किया था । यह ठगी की रकम में से 50प्रतिशत हिस्सा खुद लेता था और 50 प्रतिशत अपने साथी आनंद को देता था। यह बीएससी पास कर एमबीए किया हुआ है। दूसरा सनी कश्यप पुत्र धर्मेंद्र ठाकुर हाल पता उपरोक्त एफ155त्रतीय तल एफ ब्लॉक मंगल बाजार लक्ष्मी नगर दिल्ली तथा स्थाई रूप से ग्राम इब्राहिमपुर थाना बिंद जिला नालंदा बिहार का रहने वाला है। इसका काम टीम लीडर का था और ऑफिस की देख रहा करता था।यह फर्जी अकाउंट तैयार कर ब्रोकर के माध्यम से फर्जी बैंक खातों की व्यवस्था करता था। यह बीएससी पास है। तीसरा अंकित यादव पुत्र रमाकांत यादव निवासी ग्राम कंगरौल थाना मलावन जिला एटा का है तथा यह ₹15000 महीने की नौकरी का तथा क्रेडिट कार्ड धारकों को कॉल करके ठगी मैं सहायता करता था। चौथा निशांत माथुर पुत्र राजकुमार निवासी मोहनपुरा गंदा नाला थाना कासगंज जिला कासगंज का है। यह भी 15000रुपये महीने की नौकरी करता था और क्रेडिट कार्ड धारकों को इंटरनेट कॉल करके ठगी में सहयोग करता था। अंकित यादव और निशांत ठाकुर 12वीं पास हैं। पुलिस ने इनके पास से 26 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप 102 सिम कार्ड, तीन पासबुक,7 एटीएम कार्ड, तीन पैन कार्ड ,5आधार कार्ड, एक एप्पल आईपैड मिनी विद सीरी तथा एक वोटर आई कार्ड बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में अखिलेश कुमार मिश्रा निरीक्षक अपराध थाना साहिबाबाद, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक सुमित कुमार तथा हेड कांस्टेबल सुभाष चंद के अलावा कांस्टेबल विक्रांत कुमार मनवीर व सौरव कुमार थे।प्रेस वार्ता में एएसपी अभिजीत आर शंकर भी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment