73वे गणतंत्र दिवस पर डॉ. अरोड़ा ने दी शुभकामनाएं

प्रेस विज्ञप्ति 
26 जनवरी 2022

बधाई संदेश

आइए हम सब मिलकर गणतंत्र के73 वें वर्ष को सुंदर बनाने के लिए योगदान दें-डॉ पी एन अरोड़ा*
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
     वरिष्ठ समाजसेवी एवं यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पीएन अरोड़ा ने देशवासियों व गाजियाबाद के लोगों को 73 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन हमारे लिए गर्व का दिन है क्योंकि हम गणतंत्र दिवस के साथ आजादी का अमृत महोत्सव भी मना रहे हैं। भारत को स्वतंत्र हुए 75 साल हो गए और हम दिनोंदिन प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहे हैं।
यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद में राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया गया, इस अवसर पर डॉ अरोड़ा ने कहा कि कोविड-19 से लड़ने के लिए भारत ने जिस तरह से अपनी इच्छाशक्ति दिखाई और विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाकर न केवल अपने देशवासियों को सुरक्षित किया अपितु विश्व के कई देशों में कोविड-19 की वैक्सीन को पहुंचाने में भी अग्रणी रहा। आज के दिन हमें जात पात धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्र के निर्माण हेतु अपना योगदान देने का प्रण लेना चाहिए जिससे हम भारत देश को आत्म निर्भर और श्रेष्ठ बना सकें। उन्होंने कहा हम जिस भी क्षेत्र में हो उस क्षेत्र के विकास के बारे में अपना योगदान सुनिश्चित करें। विश्व को भारत से बहुत उम्मीदें हैं और आइए हम सब मिलकर आजादी के 100 साल पूरे होने तक विश्व की हम उन उम्मीदों को पूरा करने में अपना योगदान प्रदान करें।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

समाज की बेहतरी के लिए क्षत्रिय समाज को व्यापार में उतरना चाहिए