टिकट नहीं मिलने से सपा छोड़ी

टिकट नहीं मिलने से नाराज सपा नेता ने एआईएमआईएम के  प्रत्याशी के तौर पर साहिबाबाद से ताल ठोकी
साहिबाबाद (एसपी चौहान)
          समाजवादी पार्टी के साहिबाबाद प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष मनमोहन झा गामा ने साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर पार्टी  की सदस्यता छोड़ कर एआईएमआईएम का दामन थाम लिया और अब वे साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से एआईएमआईएम के प्रत्याशी होंगे।
      मनमोहन झा गामा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव,राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव तथा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को कल लिखे  एक शिकायती पत्र में अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा था कि वे पार्टी में उपेक्षा के चलते सपा जिला उपाध्यक्ष एवं प्रभारी साहिबाबाद के पद से त्यागपत्र देते हैं। लेकिन उन्होंने पार्टी की सदस्यता नहीं छोड़ी थी।आज उन्होंने ऐलान किया है कि उन्होंने सपा की सदस्यता से त्यागपत्र देकर एआईएमआईएम पार्टी की सदस्यता ले ली है और वह साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से ए आईएमआईएम पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे। 
         गौरतलब है समाजवादी पार्टी से मनमोहन झा गामा ने साहिबाबाद विधानसभा के प्रत्याशी के तौर पर अपने लिए टिकट मांगा था लेकिन पार्टी नेतृत्व ने कांग्रेस से त्यागपत्र देकर आए पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा को सपा से अपना प्रत्याशी बनाया है।इसी के विरोध में समाजवादी पार्टी को श्रीगामा ने बाय-बाय कह दी है ।
       मनमोहन झा गामा का  मानना है कि उन्होंने साहिबाबाद क्षेत्र में पिछले 22 वर्ष से  जनता की सेवा की है और जनता के भलाई के लिए संघर्ष किया है । जातीय समीकरण में बिहारी मैथली ब्राह्मण होने के चलते मतदाताओं के कुल संख्या में बिहार ,पूर्वांचल के मतदाताओं की आधी संख्या होने  के अलावा  मुस्लिम भाई एक लाख 65हजार के अलावा अन्य वर्ग के लोगों में भी उनकी अच्छी खासी पैठ है जिससे वे इस सीट को जीत सकते हैं।
          गामा ने बताया है कि उन्होंने एआईएमआईएम के पश्चिमी उत्तर प्रदेश कार्यालय अमरोहा में गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष डॉ परवेज अख्तर पाशा ,प्रदेश सचिव मौलाना एजाज अहमद रज्जकी, प्रदेश सचिव जकी राइनी, एडवोकेट अदीव कमाल, फरमान अली, शाहरुख खान,जफर अली आदि के सम्मुख पार्टी ज्वाइन की है।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना