राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कार्यशाला

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर  प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन।
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
        विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का महत्वपूर्ण योगदान है। इस योजना के अंतर्गत  बुधवार को  राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)  के महत्वपूर्ण विषय  एक्सपीरियंसल लर्निंग को लेकर स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर राजेंद्र नगर साहिबाबाद में विद्यालय स्तर पर  प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ । 
         मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि इस कार्यशाला में विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी उमेश गुप्ता  सहित समस्त विद्यालय परिवार के आचार्यगण सम्मिलित हुए। जिसमें एक्सपीरियंशियल लर्निंग अर्थात अनुभव  से स्वयं करके सीखना, के विषय में आचार्य दीपक वर्मा  ने बहुत ही अच्छे ढंग से उपस्थित लोगों को को समझाया ।एवम आचार्य मोहित वर्मा द्वारा विषय नीति के माध्यम से सीखने के अनुभव को किस तरह से कक्षा कक्ष तक पहुंचाया जाए और कक्ष से बाहर समाज में या अपने दैनिक व्यवहार में शिक्षा के सीखने के अनुभव का प्रयोग छात्र-छात्राएं कैसे करें ,इसको बहुत ही अच्छे और प्रभावी तरीके से सभी आचार्यों के सामने रखा ।इस कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप कौशिक, श्रीमती रमा , प्रदीप गुप्ता आदि थे ।
       धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य विशोक कुमार द्वारा  दिया गया। अंत में कल्याण मंत्र के साथ कार्यशाला का समापन हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना