राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कार्यशाला का आयोजन

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर स्वामी विवेकानंद विद्यालय में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
     राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र  में सकारात्मक परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में प्रशिक्षण कार्यशाला की श्रृंखला में शुक्रवार  को  आचार्या  शिवानी  द्वारा लर्निंग एप विषय लिया गया। जिसमें इन्होंने दीक्षा, स्वयं , स्वयंप्रभा, निष्ठा ,ई पाठशाला आदि एप्स के माध्यम से कार्यशाला में उपस्थित आचार्यों को जानकारी दी गई ।
             कार्यशाला में आचार्य शिवानी ने बताया  कि किस तरह  इन एप्स का इस्तेमाल करके  हम बच्चों को  राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी  विषयों को  ओर अच्छे से समझाने में अपना योगदान दे सकते है  तथा  इन एप्स  के हर बिंदु को विस्तृत रूप से आचार्यो के समक्ष रखा ।
        प्रधानाचार्य विशोक कुमार द्वारा सभी विषयों को नए-नए प्रयोगों द्वारा समझाने की बात कही गई। इस कार्यक्रम के संयोजन प्रदीप कौशिक ,श्रीमती रमा तथा प्रदीप गुप्ता ने किया।
     विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी  उमेश कुमार गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित दिया । अंत में राम कुमार त्यागी  द्वारा कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना