स्वामी विवेकानंद स्कूल में मनाया गया गणतंत्र दिवस

विवेकानंद स्कूल में मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर राजेंद्र नगर में 73 वां गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण के साथ मनाया गया ध्वजारोहण मुख्य अतिथि आलोक गुप्ता ने किया विद्यालय की मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि आरएसएस के भाग संघचालक आलोक गुप्ता थे,जिन्होंने ध्वजारोहण किया तथा बाद में दीप जलाकर सरस्वती वंदना की गई।एकल गीत  द्वारा देश के वीर अमर शहीदों को तथा कत्थक द्वारा' बिरजुमहाराज 'को श्रद्धांजलि दी गई ।  
     कार्यक्रम के मुख्य वक्ता  आलोक गुप्ता  ने देश के अमर शहीदों को याद करते हुए महापुरुषों के पद् चिह्नों पर चलने की प्रेरणा दी तथा एनईपी. के विषयों को नए-नए प्रयोगों के माध्यम से बालकों की आंतरिक एवम् बाहरी आजादी के विकास की बात कही। आचार्या रमा ने एक  डाक्यूमेंट्री के माध्यम से सुभाष चंद्र बोस जी के व्यक्तित्व को प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, कैलाश राघव  ,उपाध्यक्ष श्रीमती कविता  त्यागी ,प्रधानाचार्य विशोक  कुमार ,शिशु मंदिर की प्रधानाचार्या शीतल सिंघल, सतीश सिंह जी,मदनलाल , महेश ,महानगर कार्यवाहक  देवेंद्र  ,शिवानी ,चंद्रशेखर तथा भीमसेन आदि उपस्थित थे।
  कार्यक्रम के संयोजन कैलाश चंद शर्मा और श्रीमती रेशमा कैंथला  ने किया।कार्यक्रम का संचालन आचार्या रमा ने किया।विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। वंदे मातरम गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हो गया।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना