डीएवी राजेंद्र नगर ने मनाया गणतंत्र दिवस

डीएवी साहिबाबाद में गणतंत्र दिवस पर किया गया क्रांतिवीरों को नमन
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
      डीएवी पब्लिक स्कूल, राजेंद्र नगर, साहिबाबाद में विद्यालय के प्रधानाचार्य वीके चोपड़ा ने  देश के 73 वें गणतंत्र दिवस समारोह को ध्वजारोहण कर मनाया। तदुपरांत राष्टगान हुआ।
         अपने संबोधन में वीके चोपड़ा ने कहा कि आज राष्ट्र आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए गुमनाम शूरवीरों की शौर्य गाथा को स्मृणांजली समर्पित कर रहा है। उसकी दिव्याभा में देश की एकता, अखंडता एवम स्वतंत्रता के लिए समर्पित क्रांतिवीरों एवम शूरवीरों के प्रति राष्ट्र सदैव कृतज्ञ रहेगा, परंतु मात्र उस गौरव गाथा का गान ही आज पर्याप्त नहीं, आज आवश्यकता है अतुल्य भारत की एकता एवम अखंडता को शाश्वत रखने की। उन्होंने देश हित में सर्वस्व समर्पित कर देने वाले अमर जवानों को भावपूर्ण पुष्पांजलि प्रदान करते हुए कहा कि आज देश के समक्ष सुरक्षा एवम स्वास्थ्य सबसे बड़ी चुनौती है, युवा पीढ़ी ही अपने स्वार्थों से ऊपर उठकर इस चुनौती का सामना करते हुए देश को एकता एवम अखंडता के सूत्र में बांध सकती है और महामारी की त्रासदी को पराजित कर सकती है।
       गणतंत्र दिवस की पावन बेला में आभासी मंच के माध्यम से विद्यालय के विद्याथियों द्वारा उत्साहपूर्वक देश प्रेम देश भक्ति की कविताओं, गीत, नृत्य, भाषण, योग साधना तथा चित्रकला द्वारा अपने भावों को अभिव्यक्त किया गया। इस अवसर और प्रधानाचार्य  ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस भारत की पहचान है, हमारे संविधान की व्याख्या है। उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति, सभ्यता एवम मूल्यों की रक्षा का संकल्प ही देश प्रेम का सबसे विलक्षण उपहार है, हम सब की यह जिम्मेदारी है कि हमें देश के प्रति सदा अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों  से क्रांतिवीरों के मार्ग का अनुसरण करने तथा उनसे प्रेरणा लेने का आग्रह किया।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना