पूर्वांचल वासियों ने मनाया गणतंत्र दिवस

पूर्वांचल वासियों ने झंडा फहरा कर मनाया 73 वां गणतंत्र दिवस 
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
  .        गणतंत्र दिवस की 73वें वर्षगांठ पर गाजियाबाद के उपलक्ष में मोहन नगर स्थित पूर्वांचल भवन प्रांगण में पुरबिया जन कल्याण परिषद एवं दलित सेना उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
         संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता जय दीक्षित के अनुसार समारोह के मुख्य अतिथि पूर्वांचल समाज के वरिष्ठ सदस्य  केदार नंदन चौधरी एवं विनय कुमार सिंह उर्फ बिहारी भैया मौजूद थे।  कार्यक्रम का संयोजन पुरबिया जन कल्याण परिषद के राष्ट्रीय महासचिव राकेश तिवारी तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  सच्चितानंद साधू ने किया गया। समारोह में समाज को एक सूत्र में बांध कर रखने और सम्मान और संस्कृति की रक्षा, राष्ट्रहित में करते रहने का प्रण लिया गया। इस कार्यक्रम में पुरबिया जन कल्याण परिषद द्वारा गरीब परिवारों को कंबल वितरण किया गया तथा पूर्वांचल का प्रारूप भव्य और अलौकिक बने, इसका सभी लोगों ने एक स्वर में स्वागत किया।
इस मौके पर गाजियाबाद के पांचों विधानसभा से पूर्वांचल के सभी प्रतिनिधि समेत डॉ जफी आलम, कोषाध्यक्ष तिलक राम पाण्डेय, राजाराम मौर्य, अनिल सिंह, विजय सिंह, संजीव सिंह, युगल किशोर, राम बाबू सिंह, सुजीत गिरी, नरसिंह तिवारी, उज्ज्वला राय, प्रीति तिवारी, संतोष मुग्दल, साधना सिंह, बाबू खान, मोहम्मद रेहान, मनोज निराला, मनोज चौधरी, अतीत दादा, मनोज मुंगेरी, कंचन तिवारी, समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना