कोरोना से गाजियाबाद के पूर्व विधायक सुरेश बंसल का निधन

बसपा के पूर्व विधायक सुरेश बंसल का कोरोना संक्रमण से निधन 
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
          कोरोना के संक्रमण से ग्रसित गाजियाबाद के पूर्व विधायक सुरेश बंसल का निधन हो गया वह कई दिनों से कौशांबी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती थे।
       यशोदा सुपर स्पेशलिटी  हॉस्पिटल कौशांबी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया कि 80 वर्षीय पूर्व विधायक सुरेश बंसल का शनिवार को कोविड-19 के संक्रमण के चलते प्रातः करीब 10:30 बजे निधन हो गया है। 
      श्री बंसल का इलाज कर रहे रेस्पिरेटरी टीम के डॉ आर के मणि, डॉ केके पांडे, डॉ अर्जुन खन्ना, डॉ अंकित सिन्हा ने बताया कि श्री बंसल को 13 जनवरी 2022 कोविड-19 के संक्रमण के चलते और सांस की ज्यादा तकलीफ होने की वजह से हॉस्पिटल  में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था।उनके शरीर में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ने की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर ले लिया गया था। जांच में पता चला था कि उन्हें हृदयाघात भी हुआ था।  26 जनवरी 2022 को उनकी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आ गयी थी, किन्तु कोमॉर्बिडिटी, ह्रदय रोग , किडनी रोग साथ में होने की वजह से उनको स्वांस की गंभीर समस्या रही और वह वेंटीलेटर से बाहर न आ सके। शनिवार की सुबह 10:30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

वैश्विक क्षत्रिय महासम्मेलन उदयपुर रहा सफल