स्वामी विवेकानंद स्कूल में पत्रिका का विमोचन

पत्रिका विद्या वार्ता का विमोचन
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
         स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर राजेन्द्र नगर में सोमबार को विद्या भारती की चतुर्मासिक पत्रिका विद्या वार्ता का विमोचन किया गया। 
        मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि इस पत्रिका के सभी लेख  बच्चों के समग्र विकास पर आधारित है।  इससे आचार्यो को राष्ट्रीय शिक्षा नीति  के अनुसार   एक सक्षम परिवेश का निर्माण करने में सहायता मिल सकेगी। ताकि छात्रों की मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान का सार्वभौमिक अर्जन सुनिश्चित किया जा सके। 3 से 8 वर्ष तक का बच्चा पठन, लेखन और संख्या ज्ञान कौशल की अपेक्षित शिक्षण क्षमताओं को प्राप्त कर सके।इस पत्रिका के लेखों  में बच्चों के समग्र विकास जिसमें भावनात्मक, साक्षरता, संख्यात्मक,  संज्ञानात्मक,  आध्यात्मिक और नैतिक विकास ,कला और सौंदर्य विकास पर विशेष जोर दिया गया है। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विशोक कुमार  एवम विद्यालय परिवार के समस्त आचार्य गण सम्मिलित रहे ।अंत में कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी