स्वामी विवेकानंद स्कूल में इंटरनेट पर कार्यशाला का आयोजन

इंटरनेट की बेसिक जानकारी के लिए स्वामी विवेकानंद स्कूल में कार्यशाला का आयोजन
 साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
         राजेंद्र नगर साहिबाबाद स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में इंटरनेट की बेसिक जानकारी के विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इंटरनेट जगत के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने शिक्षकों को इंटरनेट की बेसिक जानकारी दी तथा उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया।
         मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि  इस कार्यशाला के  मुख्य अतिथि इंटरनेट के अंतरराष्ट्रीय एक्सपर्ट एवं आईसीएएनएन के भूतपूर्व अध्यक्ष बृजेश जैन द्वारा  विद्यालय के समस्त आचार्यों का इंटरनेट के क्षेत्र में मार्गदर्शन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के माननीय अध्यक्ष  राधेश्याम गुप्ता  के आशीर्वचन के साथ हुआ। तदुपरांत बृजेश जैन  ने बड़े ही रोचक ढंग से  इंटरनेट के   विषय को आचार्यों के सामने प्रस्तुत किया। इन्होंने बताया कि विश्व में तथा भारत में इंटरनेट कब से प्रारंभ होकर विभिन्न आधुनिक तकनीकी यों के साथ  आज इतने विस्तृत स्तर पर फैला हुआ है इन्होंने कहा कि यदि एक मिनट के लिए भी इंटरनेट रुक जाए तो पूरे विश्व का कार्य बाधित हो जाएगा।   
       कार्यशाला में कंप्यूटर विभाग के शिक्षकों ने भी अपनी राय रखी। जिनमें प्रमुख रूप से सचिन, गुलशन कुमार, शिवानी  एवं प्रियंका त्यागी आदि थे। पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने पर आचार्यों को इनाम भी दिया गया। इस मौके पर विद्यालय के समस्त आचार्यगण उपस्थित रहे ।  विद्यालय के प्रधानाचार्य विशोक कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया । अंत में  राम कुमार त्यागी द्वारा कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी