स्वामी विवेकानंद स्कूल में बसंत पंचमी उत्सव का आयोजन

स्वामी विवेकानंद स्कूल में बसंत पंचमी एवम  बालक वीर हकीकत राय का बलिदान दिवस मनाया
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
        स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में राजेंद्र नगर में शनिवार को (बसंत पंचमी पर) विद्या की देवी माता सरस्वती का पूजन तथा हवन बहुत ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। आज बालक हकीकत राय को उनके बलिदान के लिए याद किया गया।
        विद्यालय की  मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी सरस्रवती के सामने दीप प्रज्वलन से हुआ । विद्यालय प्रांगण में वैदिक मंत्रों के साथ  माँ सरस्वती का पूजन एवं हवन किया गया।तत्पश्चात एक सामूहिक गीत गाया गया। 
          इस अवसर पर शिशु मंदिर के आचार्य विनय  द्वारा बालक वीर हकीकत राय  का जीवन वृत्त सभी के सामने प्रस्तुत किया गया । हवन में यजमान के रूप में विद्यालय के प्रबंधक  वीरेंद्र शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी रेनू शर्मा  तथा विद्यालय के उपप्रबंधक आलोक अग्रवाल उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रितु अग्रवाल थे। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता , उपाध्यक्ष श्रीमती कविता त्यागी  , रवि रस्तोगी  , प्रधानाचार्य  विशोक कुमार ,शिशु मंदिर की प्रधानाचार्या श्रीमती शीतल सिंघल तथा विद्यालय के समस्त आचार्य गण सम्मिलित थे। कार्यक्रम का संचालन आचार्य बहन सानू गुप्ता ने किया। कार्यक्रम की संयोजक  श्रीमती रमा तथा प्रदीप गुप्ता ने कार्यक्रम को प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रबंधक वीरेंद्र शर्मा  द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया।   अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हो गया।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना