केंद्रीय आम बजट पर व्यापारियों का मंथन

केंद्रीय बजट पर साहिबाबाद के व्यापारियों ने किया विचार-विमर्श 
साहिबाबाद(एसएनबी)। 
       साहिबाबाद व्यापार मंडल ने  साहिबाबाद स्थित अपने कार्ययालय पर केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत आम बजट पर बैठक की तथा उसमें बजट पर विचार मंथन किया गया।  बैठक में क्षेत्र के जाने माने व्यापारी मौजूद रहे तथा अध्यक्षता व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण भाटी ने की।
        बैठक में व्यापारियों में यह इस बात पर आम सहमति थी कि कोरोना संक्रमण के कारण लाक डाउन के बावजूद केंद्र सरकार ने जहां अर्थव्यवस्था को संभाले रखा है वही आम आदमी की चिंता का भी ख्याल किया है। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा पेश किए बजट पर विचारों का आदान प्रदान हुआ और व्यापारिक दृष्टिकोण से बजट 2022 का विश्लेषण किया गया। प्रवीण भाटी का मानना था कि  आम बजट अर्थव्यवस्था को बूस्ट करेगा। सरकार ने तुरंत लाभ भले नहीं दिया हो, लेकिन इसका परिणाम बाद में शानदार रहेगा। यह राजनीतिक बजट नहीं है बल्कि देश हित में बजट आया है। कच्चे माल के रेट कम होने से छोटे व बड़े सभी कारोबारियों को राहत मिलेगी। उन्होंने व्यापारियों का ध्यान बजट में कुछ खास बिंदुओं की ओर करवाया जैसे कि आईटीआर भरने में गड़बड़ी में सुधार का मौका। इस झंझट से मुक्ति देने के लिए टैक्स भरने में चूक पर सुधार का मौका दिया जाएगा। अब आईटीआर भरने में गड़बड़ी हुई तो दो साल तक सुधार करने का मौका मीलेगा।पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख घर बेघरों को दिये जायगे। केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर इस योजना को अंजाम तक पहुंचाएंगी।बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को ध्यान में रखते हुए 25हजार किलोमीटर सड़क निर्माण तथा 80 लाख भवन निर्माण का प्रावधान स्वागत योग्य है । आईटीआर को दो साल तक रिवाइज करने तथा जी एस टी में इनपुट लेने की समय सीमा को अगले वर्ष नवंबर तक बढ़ाकर किए जाने से व्यापारियों को सहूलियत होगी और टैक्स विवाद में कमी आयेगी। कुल मिलाकर देखा जाए तो बजट संतुलित है।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना