विशिष्ट खिलाड़ियों को सम्मान व कैथ लैब का उद्घाटन

ईएसआईसी एवं श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा खिलाड़ियों का सम्मान वह कैथ लैब का उद्घाटन
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गुरुग्राम स्थित ताज होटल में विशिष्ट खिलाड़ियों का सम्मान समारोह एवं कैथ लैब का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। 
         यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कौशांबी के मीडिया प्रभारी गौरव पांडे के अनुसार समारोह का आयोजन कर्मचारी राज्य बीमा निगम की 187 वीं बैठक के साथ किया गया। कार्यक्रम में  भूपेंद्र यादव, श्रम एवं रोजगार कैबिनेट मंत्री एवं पर्यावरण वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री भारत सरकार एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्रम एवं रोजगार पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार रामेश्वर तेली ने विशेष रूप से भाग लिया। इसके अलावा यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी, गाजियाबाद के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पीएन अरोड़ा ने ईएसआई की नेशनल एग्जीक्यूटिव काउंसिल के बोर्ड सदस्य के रूप में इस बैठक में हिस्सा लिया। उन्होंने इस समारोह में पैरा बैडमिंटन चैंपियन अर्जुन अवॉर्डी खेल रत्न अवॉर्डी एवं पद्मश्री खिलाड़ी प्रमोद भगत को एक करोड़ रुपए की राशि से सम्मानित किए जाने पर उन्हें व्यक्तिगत रूप से हार्दिक बधाई दी। प्रमोद भगत को टोक्यो पैरालंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने के लिए यह पुरस्कार दिया गया। 
        डॉ अरोड़ा ने बताया कि इस बैठक में एक बड़ा निर्णय लिया गया कि हम फैक्ट्री को एक यूनिट मानकर वहां पर श्रमिकों के स्वास्थ्य का परीक्षण करेंगे। फैक्ट्री मालिकों के साथ मिलकर एक दिन तय किया जाएगा जब ईएसआईसी के डॉक्टरों की टीम वहां श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी और यह फिट इंडिया मूवमेंट का एक हिस्सा होगा और ऐसे में श्रमिकों को बीमारी होने से पहले ही उनके स्वास्थ्य की जांच की जा सकेगी और बड़ी बीमारियों के होने से उन्हें बचाया जा सकेगा।
फोटो कैप्शन- यशोदा अस्पताल के प्रवंध निदेशक डा.अरोड़ा पदम श्री से सम्मानित खिलाड़ी प्रमोद भगत के साथ।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना