डीएवी राजेंद्र नगर में कोरोना की बूस्टर डोज

कोरोना की बूस्टर डोज
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
डीएवी पब्लिक स्कूल, राजेंद्र नगर, साहिबाबाद में मंगलवार को प्रात: 10 बजे से विद्यालय के शिक्षक वर्ग, प्रशासनिक विभाग एवम अन्य कर्मचारियों हेतु कोविड _19 बूस्टर वैक्सिनेशन सत्र का आयोजन किया गया विद्यालय ने 15 से 18 वर्ष के अपने विद्यार्थियों को भी आज वैक्सीनेशन हेतु आमंत्रित किया गया। जो किन्ही कारणों से गत दिनों में वैक्सीनेशन से वंचित रह गए थे। ज्ञात रहे कि विद्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक एवम जिला प्रतिरक्ष्क स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से दिनांक 10 जनवरी से 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के विद्यार्थियों हेतु वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।
विद्यालय प्रधानाचार्य  वीके चोपड़ा ने कहा कि विद्यालय के समस्त विद्यार्थीगण जिनकी आयु 15 से 18 वर्ष है कोविड 19 वैक्सीनेशन की प्रथम डोज प्राप्त कर चुके हैं, आज हमने अपने शिक्षक वर्ग तथा अन्य कर्मचारियों हेतु बूस्टर डोज का आयोजन किया है। उन्होंने डा. गोपाल सिंह का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस कार्य को सम्पन्न करने में अहम भूमिका निभाई। उल्लेखनीय है कि विद्यालय शीघ्र ही विद्यार्थियों हेतु दूसरी डोज का आयोजन करने की तैयारी कर रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना