डीएवी में लगा रक्तदान शिविर

रक्तदान महादान-वीके चौपड़ा
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
      डीएवी पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर साहिबाबाद में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर के उद्घाटन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य वीके चोपड़ा ने रक्तदान को महादान बताते हुए इसे एक पुण्य का काम बताया जो जरूरतमंद लोगों को जीवन देने का काम करता है।
     डीएवी पब्लिक स्कूल, राजेंद्र नगर, साहिबाबाद ने लायंस क्लब के सहयोग से विद्यालय प्रांगण में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया।इस आयोजन में जिला अस्पताल 
एमएमजी  गाजियाबाद और इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के अनुभवी चिकित्सकों ने शिविर का संचालन व सहयोग किया। 
       इस अवसर पर विद्यालय की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया तदुपरांत चिकित्सा दल ने रक्तदान शिविर संपन्न कराया। बाद में समस्त रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। सनद रहे कि इस नेक कार्य में विद्यालय के शिक्षक वर्ग, शिक्षणेत्र कर्मचारी गण, विद्यालय के पूर्व छात्रगण एवम अभिभावकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
       इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य श्री वीके चोपड़ा  ने कहा रक्तदान एक महादान है, यह जीवन दान का प्रतीक है। इस पुण्य पहल के लिए हम लायंस क्लब, एमएमजी जिला अस्पताल, गाजियाबाद एवम इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के हृदय से आभारी हैं। जिनके सहयोग से आज हम विद्यालय प्रांगण में इस कार्यक्रम को आयोजित कर सके। रक्तदान के इस पावन कर्म में रक्तदान करने हेतु हम अभिभावकों, विद्यालय के पूर्व छात्रों का भी अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त करते हैं।फोटो कैप्शन-रक्तदान शिविर का दृश्य।

Comments

Popular posts from this blog

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह