विक्रमी संवत नव वर्ष पर आरएसएस का पथ संचलन

विक्रमी संवत नव वर्ष पर आरएसएस द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
       राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विक्रमी संवत नववर्ष 2079 के पहले दिन श्याम पार्क मेन में पथ संचलन तथा कलश यात्रा का आयोजन किया गया। रविवार को सुंदरकांड का पाठ और भंडारे का आयोजन होगा।
        जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह राष्ट्रीय और स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवकों ने बैंड बाजों के साथ श्याम पार्क कॉलोनी की रास्तों पर पथ संचलन किया।  इस यात्रा का शुभारंभ रामलीला मैदान से शुरू होकर गली नंबर 4 32 तथा एक से होकर निकली। दोपहर बाद मंगल कलश यात्रा निकाली गई इसमें महिलाएं सर पर कलश लिए चल रही थी और उनके आगे आगे झलकियां तथा बैंड बाजे बज रहे थे।
     श्याम पार्क जनकल्याण समिति द्वारा मिली जानकारी के अनुसार विक्रमी संवत हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को सुंदरकांड का पाठ होगा और भंडारा किया जाएगा। यह आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ हेडगेवार के जन्मदिवस, भगवान राम के राज्याभिषेक तथा नवरात्र के प्रारंभ पर किया जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना