आईटीएस मोहन नगर में राष्ट्रीय कान्फ्रेंस वनस्पति व शुक्रवार को

आईटीएस में दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस 21-22 अप्रैल को
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
3 डी'एस(डेटा एनालिटिक्स, डिजिटलाइजेशन एंड डिजरप्शन) इन बिजनेस एंड सोसायटी" विषय  पर आधारित दो दिवसीय  ऑनलाइन  इंटरनेशनल कांफ्रेंस -2021 का आयोजन 21व 22अप्रेल को होगा। 
          आईटी एस के मीडिया विभाग के अनुसार कॉन्फ्रेंस का शुभारम्भ  मुख्य अतिथि हरवंश नारायण सिंह, उपसभापति, राज्य सभा, एस.के. काक(पूर्व कुलपति, महामाया तकनीकी विश्वविद्यालय, लखनऊ और सीसीएस विश्वविद्यालय, मेरठ, सम्माननीय अथिति डॉ मनोरंजन शर्मा, मुख्य अर्थशास्त्री, सूचना विज्ञान रेटिंग, नई दिल्ली, आईटी एस - द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चढ्ढा, निदेशक (प्रबंधन ) प्रो. वीएन बाजपई कांफ्रेंस  कन्वेनर  डॉ मनोज कुमार झा  द्वारा  परंपरागत ढंग से किया जाएगा।
          21व 22 अप्रैल को आयोजित इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में देश - विदेश  के विभिन्न भागो से भारी संख्या में   शिक्षाविद , व्यापार व उद्योग प्रबंधक, शोध कर्त्ता, सरकारी प्रतिनिधि एवं गैर लाभकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे  और अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।  यह कांफ्रेंस चार सत्रों में क्रमशः पूर्ण सत्र (प्लैनरी सेशन), वित्त, विपणन, मानव संसाधन एवं जनरल मैनेजमेंट विषयो में विभाजित है। जिसमे शोधकर्ता अपने शोध का प्रस्तुतिकरण करेंगे। सभी सत्रों में उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए शोधकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। 
       प्रथम दिन 21 अप्रैल 2022 उद्घाटन सत्र के पश्चात विपणन व वित्त क्षेत्र में  तथा  द्वितीय दिन 22 अप्रैल 2022 को क्रमशः मानव संसाधन एवं जनरल मैनेजमेंट सत्र में शोध पत्र प्रस्तुत किये जाएंगे।
         प्लेनरी सत्र में प्रोफेसर पीएचडी एड्रियाना क्रायोवा विश्वविद्यालय, रोमानिया,  प्रो. जस्टिन पॉल, प्रोफेसर, प्यूर्टो रिको विश्वविद्यालय, सैन जुआन, पीआर, यूएसए
डेविड विटनबर्ग, आईएसएमई कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप, मुंबई (महाराष्ट्र), इवान मुनीज़ रोथगीसर, निदेशक- एसीसीईडीयू एक्शन फॉर एजुकेशन, कुस्को-पेरु
डॉ-मकारियो जी. गायता, प्रोफेसर - फिलीपीन क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी मनीला परिचर्चा में भाग लेंगे। 
      प्रबंधन के नव आयामों की इस परिचर्चा व शोधपत्र प्रस्तुतिकरण में देश विदेश से बहुसंख्या में प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है।


Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना