विवेकानंद स्कूल में ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

स्वामी विवेकानंद स्कूल में अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन।
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
      स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में चारित्रिक विकास के लिए कक्षा 6 कक्षा के छात्रों एवं अभिभावकों के लिए  अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।     -          मीडिया प्रभारी ल हैत्यागी ने बताया कार्यक्रम का आयोजन माता-पिता को विद्यालय और उसके कामकाज के बारे में जागरूक करने और बच्चों के 'समग्र विकास' के लिए स्कूल और माता-पिता के बीच साझेदारी के महत्व का एहसास कराने के उद्देश्य से ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।  कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना से हुआ। उसके बाद  प्रधान आचार्य  विशोक कुमार ने अभिभावकों को कार्यक्रम का उद्देश्य समझाया ।  श्रीमती रमा शर्मा( पीजीटी अंग्रेजी ) द्वारा स्कूल और इसकी एनईपी 2020 कार्यान्वयन योजना की विस्तृत प्रस्तुति अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत की। सचिन सैनी (आईटी विभाग के प्रमुख) के  मार्गदर्शन में बनाया गया "विद्यालय मोबाइल ऐप" का शुभारंभ   विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम गुप्ता  और प्रबंधक  वीरेन्द्र शर्मा ने किया।आचार्या श्रीमती सोनिया शर्मा ने अभिभावकों से  बच्चों के आंतरिक और बाहरी अनुशासन को बनाए रखने में विद्यालय के साथ सहयोग की अपेक्षा की।  श्रीमती इला जुल्का (कार्डिनेटर) ने अभिभावकों से विद्यालय के प्रति अपेक्षाओं पर प्रभावी ढंग से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया । प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम गुप्ता  ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।    
         
कार्यक्रम का समापन 'शांति मंत्र' के उच्चारण के साथ हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना