एसएसपी गाजियाबाद ने बढ़ते अपराध की चुनौती को स्वीकार किया

गाजियाबाद में बढ़ते अपराध के कारण पुलिस को मिली चुनौती
गाजियाबाद (एसपी चौहान)।
        गाजियाबाद जिले में चुनाव के तुरंत बाद यकायक बड़े अपराध और उससे उत्पन्न हुई स्थिति के कारण तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार को जनपद से विदा करने और उन्हें निलंबित करने के बाद भी इस स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है। गाजियाबाद जिले के लिए अस्थाई तौर पर भेजे गए आईपीएस अधिकारी मुनिराज के सामने कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार कर आगे कदम बढ़ाए हैं ।
          गाजियाबाद में पुलिस अधीक्षक नगर के तौर पर अपनी सेवा दे चुके मुनिराज बेहद सीधे, सरल स्वभाव के और ईमानदार अधिकारी के तौर पर जाने जाते रहे हैं।लेकिन अपराधियों के ऊपर चलने वाला कानून का चाबुक हमेशा सख्त रहा है। अपराधियों द्वारा मिली चुनौती के सिलसिले में मुनिराज ने अपना काम करना शुरू कर दिया है तथा इस सिलसिले में पुलिस के तंत्र को नई ऊर्जा देने नए टिप्स देने और औचक निरीक्षण करने थानों के काम काज में नई ऊर्जा लाने का काम शुरू कर दिया है। वे अपने अधीनस्थों से अपराधियों की कुंडली खंगालने को कह रहे हैं और जमानत पर छूटे अपराधियों पर उनकी पैनी नजर रखने की हिदायत दे रहे हैं। एसएसपी का कहना है कि पुलिस की मोबिलिटी दिखनी चाहिए और इस सिलसिले में पुलिस की गश्त दिखने लगी है।
      पुलिस थानों और उसकी पुलिस की प्रणाली को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए आज उन्होंने हिंडन पार क्षेत्र के थाना कौशांबी का औचक निरीक्षण किया और अपने अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिये।
      जिसमें थाने पर महिला हेल्प डेस्क तथा थाने पर आने वाली अन्य शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शत प्रतिशत निस्तारित करते हुए उनका फॉलो अप भी लेने का निर्देश दिया गया । साथ ही थाने के विभिन्न रजिस्टर अभिलेखों, माल खाना, बैरक,शौचालय, आदि का निरीक्षण कर थाने में निरोधात्मक कार्रवाई, अपराध रजिस्टर, तथा थाने की साफ-सफाई एवं अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों में प्रगति/ परिणाम तथा अपराधिक घटनाओं के अनावरण आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। 
        एसएसपी द्वारा प्रभारी निरीक्षक कौशाम्बी सचिन मलिक को लम्बित घटनाओं के त्वरित अनावरण, अपराध की रोकथाम एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर लगातार चेकिंग/ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु एंव थाने के डाक पैरोकार के साथ वार्ता कर गिरफ्तारी हेतु लम्बित वारण्टो के शत-प्रतिशत अनुपालन करने के निर्देश दिए।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना