मानवता के बिना सेवा अधूरी

एसएसपी ने सड़क पर असहाय बैठे बुजुर्ग की, की मदद
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
       30 अप्रैल की शाम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद  मुनिराज मोहन नगर चौराहे पर यातायात की व्यवस्था का जायजा ले रहे थे तभी उन्होंने देखा कि एक बुजुर्ग सड़क के किनारे असाय हालत में बैठे हैं।उन्होंने न केवल उनका हालचाल पूछा बल्कि मदद देने के लिए अपने अधीनस्थों को आदेश दिये। उन्होंने  बुजुर्ग व्यक्ति को आटो में बिठाकर उसके गंतव्य तक पहुंचाया। किसी ने सच ही कहा है कि बिना मानवता की सेवा अधूरी है।
         मामला थाना साहिबाबाद क्षेत्रान्तर्गत मोहन नगर चौराहे का है। यहां पर एसएससी मुनिराज द्वारा यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा था । इसी दौरान एसएसपी महोदय की नजर सड़क पर काफी देर से बैठे एक बुजुर्ग व्यक्ति पर पड़ी, जो काफी परेशान दिख रहे थे । एसएसपी ने बुजुर्ग व्यक्ति के पास जाकर उनसे बात की तथा उनकी परेशानी का कारण पूछा। बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा बताया गया कि उसे गरिमा गार्डन जाना है, उनके पास काफी सामान है लेकिन उन्हें कोई ऑटो वाला अपने ऑटो में नहीं बैठा रहा। पिछले 2 घण्टे से वह यहां आटो का इंतजार कर रहा है।
       एसएसपी ने तत्काल अपने स्कोर्ट के कर्मचारियों  से बुजुर्ग व्यक्ति को गंतव्य स्थल तक पहुंचाने हेतु ऑटो का प्रबन्ध कराया गया तथा बुजुर्ग व्यक्ति को ऑटो मे बिठवाकर गंतव्य स्थल तक पहुंचाया।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना