स्वामी विवेकानंद स्कूल की दो छात्राओं ने नासा में जाने के लिए पहला द्वार पास किया

स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों का डीएसएसएल के प्रथम चरण में शानदार प्रदर्शन
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
      स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर राजेंद्र नगर की कक्षा सात की दो छात्राओं ने डिस्कवरी स्कूल सुपरलीग में शानदार प्रदर्शन कर द्वितीय चरण में अपना स्थान बना लिया।
          स्कूल की मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि कक्षा 7की रिया दास और कक्षा आठ की  प्रियंका झा ने ( डीएसएसएल) डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग में ज़ोरदार प्रदर्शन कर द्वितीय चरण में अपना स्थान बना लिया है। यह प्रतियोगिता बाईजू और डिस्कवरी चैनल द्वारा आयोजित की गई थी।  लगभग 60 लाख छात्र/छात्राओं ने इसमें भाग लिया ।इस प्रतियोगिता में लगभग 29 राज्यों तथा 1 केंद्र शासित प्रदेश के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उनके विद्यालय से 450 विद्यार्थियों ने प्रथम राउंड में भाग लिया था।  जिसमें से  रिया दास और प्रियंका झा ने द्वितीय चरण में प्रवेश पा लिया।
        द्वितीय चरण पास करने के बाद ये दोनों छात्रायें नासा के लिए चुनी जाएँगी। कार्यक्रम के संयोजक द्वारा भिजवाए गए बैग ,बोतल और सर्टिफिकेट  प्रधानाचार्य श्रीमान विशोक  तथा बालिका ब्लॉक की कोऑर्डिनेटर श्रीमती इला द्वारा बच्चों को देकर सम्मानित किया गयातथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उनको शुभकामनाएं दी।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना