राष्ट्रीय खेल दिवस पर स्वामी विवेकानंद स्कूल में परंपरागत खेलों का आयोजन

स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में राष्ट्रीय खेल दिवस 
 पर परंपरागत खेलों का आयोजन।    
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।     
       राजेंद्र नगर स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में सोमवार को हॉकी के  महान जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस  का आयोजन  उत्साह पूर्वक किया गया।
    कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री  डोमेश्वर साहू द्वारा  दीप प्रज्वलन एवं गुब्बारे उड़ाकर किया गया। तदुपरांत सभी अतिथियों ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर  उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डोमेश्वर साहू ने खेलों की  बारीकी और  महत्व को बताते हुए छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के जीवन से प्रेरणा लेने और खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात कही। इन्होंने  कहा कि मेजर ध्यानचंद ने खेलों के क्षेत्र में आदर्श स्थापित किया । भारतवर्ष के लिए लगातार तीन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाया था । हम सभी खेलों के प्रति जागरूक हो । इन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है । उन्होंने खेलों के संबंध में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्साह वर्धन और खिलाड़ियों को सम्मान दिए जाने को एक सकारात्मक पहल बताया।
         आज देश के परंपरागत खेल जैसे  रस्साकशी, संख्या बनाना  ,म्यूजिकल चेयर, लंगड़ी टांग, पिट्ठू,ताला चाबी आदि   खेल का हिस्सा रहे।  कार्यक्रम में कक्षा  6 से लेकर 11 तक सभी बच्चों ने भाग लिया। 
        इस अवसर पर डोमेश्वर साहू,अध्यक्ष डॉ राधेश्याम गुप्ता एवम प्रधानाचार्य विशोक कुमार ने भी बच्चों के बीच खेल कर अपने बचपन की यादों को ताजा किया। विद्यालय के समस्त आचार्य गणों ने भी बच्चों के साथ खेलो का आनंद लिया । इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान वीरेंद्र  कुमार जी, सह प्रबंधक श्रीमान आलोक , शिशु मंदिर की प्रधानाचार्या श्रीमती शीतल सिंघल ने भी भाग लिया। व्यवस्था उमेश बाबू गुप्ता ने की तथा कार्यक्रम के संयोजक रामकुमार त्यागी , विशाल,वीरेश कुमार, विष्णु सिंह, कमलेश होल्कर थे। बाद में प्रधानाचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना