वैश्य अग्रवाल सभा इंदिरापुरम की अध्यक्ष किरण गुप्ता चुनी गई

वैश्य अग्रवाल सभा के चुनाव संपन्न ,किरण गुप्ता विजई
साहिबाबाद(एसपी चौहान)
      वैश्य अग्रवाल सभा इंदिरापुरम के चुनाव में  किरण गुप्ता ने अपने प्रतिद्वंदी आईडी मित्तल को भारी अंतर से पराजित किया।
     इंदिरापुरम स्थित संस्कार बैंकट हॉल में आयोजित वैश्य अग्रवाल सभा इंदिरापुरम के चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए आईडी मित्तल और किरण गुप्ता के बीच सीधा मुकाबला था। किरण गुप्ता को 263 मत प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतिद्वंदी आईडी मित्तल केवल 81 मत ही प्राप्त कर सके।इस तरह किरण गुप्ता ने आईडी मित्तल को भारी अंतर से पराजित कर अध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त कर ली। गहमागहमी और उत्सुकता के बीच सभी 344 मतदाताओं ने भाग लिया और 182 के अंतर से चुनाव किरण गुप्ता ने जीत हासिल की।
      मतदान करने वालों में प्रमुख रूप से शाल्वी गुप्ता, रेनू अग्रवाल, प्रियंका जैन, प्रतीक विजयवर्गीय, अमित गुप्ता, राकेश गुप्ता तथा अंशु गुप्ता आदि थे। 
      चुनाव अधिकारी पूनम गोयल, जेके मित्तल तथा अतुल आनंद ने परिणाम की घोषणा की और किरण गुप्ता को चुनाव जीतने की बधाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

समाज की बेहतरी के लिए क्षत्रिय समाज को व्यापार में उतरना चाहिए