शहीदों की मूर्तियां बच्चों को प्रेरित करती हैं

शहीदों की मूर्तियों की सफाई
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
             शहीदों की मूर्तियां हमारे बच्चों को प्रेरित करती हैं, इस बात की प्रमाणिकता इससे पता चलती है कि बच्चों ने शहीदों की मूर्तियों की न केवल साफ सफाई की बल्कि उन्हें अपनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
            यहां बात की जा रही है स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर राजेंद्र नगर साहिबाबाद के छात्रों की। शनिवार  को स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने करन गेट चौकी के सामने लोनी रोड चौक पर लगी मेजर मोहित शर्मा और शालीमार गार्डन स्थित शहीद मंगल पांडे  की मूर्ति की न केवल सफाई की बल्कि उसके पास दीप प्रज्वलित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और मूर्ति पर माल्यार्पण किया।            कालेज के प्रधानाचार्य विशोक कुमार ने अमर शहीदों के प्रति छात्रों के इस नए कदम की सराहना की है तथा देशभक्तों के बलिदानों की याद दिलाते हुए देशभक्ति की भावना के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम की प्रेरणा  विशाल सक्सेना एवम वीरेश से छात्रों को मिली। इस कार्यक्रम में निशु,नीलम , गुलशन , वीरपाल ,अजय ,सुभाष आदि का भी सहयोग रहा। अंत में अमर शहीदों के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

समाज की बेहतरी के लिए क्षत्रिय समाज को व्यापार में उतरना चाहिए