सीईएल कंपनी कर्मियों का बकाया 19 करोड़ का एरियर वितरित

सीईएल कर्मियों को लंबित वेतन एरियर के मद में 19करोड़की राशि वितरित 
साहिबाबाद (एसपी चौहान)   ।
सीएसआईआर के महानिदेशक तथा डीएसआईआर के सचिव डॉ एन कलैसेल्वी  ने अन्य अधिकारियों के साथ मंगलवार को सीईएल कंपनी का दौरा किया तथा उन्होंने उत्पादन प्रक्रिया को देखा। इस अवसर पर उन्होंने सीईएल कर्मयोगियों  का लंबे समय से रुका वेतन का एरियर 19करोड़  रुपये वितरित किया।
       भारत सरकार के उपक्रम सीईएल कंपनी की यह उनकी पहली यात्रा थी। इस अवसर पर महानिदेशक सीएसआईआर वह सचिव डीएसआईआर डा.कलैसेल्वी ने  डीएसआईआर के संयुक्त सचिव सुरेंद्र पाल सिंह व डीएसआईआर के संयुक्त सचिव महेंद्र कुमार गुप्ता, डॉक्टर सुश्री सुजाता चकलानोबिस के साथ कंपनी के उत्पादन क्षेत्र का दौरा किया और उत्पादन से संबंधित जानकारी प्राप्त की। 
इस अवसर पर उन्होंने कंपनी परिसर में यादगार के रूप में एक पौधा रोपित किया तथा सोलर सोलर टेक्नोलॉजी पार्क देखा।
       अपने संबोधन में उन्होंने सीईएल कर्मियों  के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए यह संतोष व्यक्त किया यह कंपनी उत्पादन क्षेत्र में लाभ कमा रही है। इससे सभी कर्मचारियों का भविष्य उज्जवल है। इस अवसर पर सीईएल अधिकारियों और कर्मचारियों को उन्नीस करोड़ रुपए का लंबित वेतन एरियर प्रदान किया। जिससे 175 वर्तमान और 539 सेवानिवृत्त कर्मियों को लाभ होगा।
      यहां यह गौरतलब है कि भारत सरकार की उपक्रम सीईएल कंपनी फोटोवॉल्टिक सेल के अलावा रक्षा और रेलवे इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के उत्पादन के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। कंपनी के फोटो वोल्टिक सेल इसका प्रमुख उद्यम रहा है।
      इस अवसर पर कंपनी के महाप्रबंधक चेतन प्रकाश जैन ने कंपनी में पधारे वरिष्ठ अधिकारियों का स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि कंपनी 8 वर्षों से अधिक समय से लाभ कमा रही है। सीईएल कंपनी ने स्वदेशी रूप से कई उत्पाद विकसित किये हैं यथा रडार के लिए पीसीएम, रेडोम,वायुयानों की सुरक्षित लैंडिंग  के लिए दृष्टि उपकरण आदि प्रमुख हैं।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना