महाराणा प्रताप चौक वसुंधरा का सुंदरीकरण कार्य शुरू

महाराणा प्रताप चौक का सुंदरीकरण शुरू।
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
          वसुंधरा कल्याण समिति और अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के प्रयासों से कनावनी नहर पुल के पास महाराणा प्रताप चौक के सौंदर्य करण का काम नगर निगम गाजियाबाद ने शुरू कर दिया है। वसुंधरा चौकी पुलिस चौकी से सटे चौक पर महाराणा प्रताप की विशाल मूर्ति को लगाया जाना है।
         वसुंधरा कल्याण समिति और अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के पदाधिकारी ठाकुर के पी सिंह एवं पार्षद नरेश भाटी ने बताया कि 12लाख रुपए की कीमत से नगर निगम गाजियाबाद महाराणा प्रताप चौक वसुंधरा में कनावनी पुल के पास चौक व पार्क का सुंदरीकरण कर रहा है। नगर निगम द्वारा यहां एक भव्य चबूतरा बनाया जाना है। जिसके ऊपर महाराणा प्रताप की विशालकाय मूर्ति लगाई जानी है। यह मूर्ति मूर्तिकार बना रहा है जिस पर करीब 20लाख रुपए का खर्चा आ रहा है।
        केपी सिंह ने बताया कि चौक का नामकरण और नगर निगम से प्रस्ताव भाजपा विधायक सुनील शर्मा व पूर्व पार्षद व भाजपा नेता विजय मोहन के सौजन्य से संपन्न हुआ था।
इस अवसर पर निर्माण स्थल पर पहुंचे संस्था के पदाधिकारी बीबी सिंह, वीपी सिंह, रघुनाथ कछवाहा, इंजीनियर सीएल गुप्ता, नवीन कुमार जैन, राजकुमार भाटी, गौरव सोलंकी विनीत त्यागी तथा विनय कुमार सिंह (बिहारी भैया) ने बताया कि महाराणा प्रताप की मूर्ति की स्थापना के बाद वसुंधरा चौक की कायाकल्प हो जाएगी और यहां की जनता को शूरवीर महाराणा प्रताप के जीवन तथा आदर्श को जानने का अवसर मिलेगा।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना