स्वामी विवेकानंद विद्यालय के छात्रों ने विज्ञान और गणित मेले में जीते पदक
20 वे क्षेत्रीय विज्ञान एवं गणित मेले में स्वामी विवेकानंद विद्यालय के छात्रों ने लहराया परचम
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
विद्या भारती पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र द्वारा नोएडा स्थित भाऊ राव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर में 20वी क्षेत्रीय विज्ञान गणित मेले का आयोजन किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने एक स्वर्ण पदक, पांच रजत पदक एवं दो कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया । विज्ञान प्रयोग की प्रतियोगिता में रसायन विज्ञान विषय में छात्र सर्वेंद्र मणि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । विज्ञान प्रदर्शन वर्ग में लक्ष्य शर्मा और तनिष्क ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एवं बाल वर्ग में प्रश्न मंच की प्रतियोगिता में छात्रा इशिका, अविका और छात्र हर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । किशोर वर्ग में विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र मानस रस्तोगी भव्य शर्मा ने नवाचार मॉडल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । तरुण वर्ग में विज्ञान प्रयोग में जीव विज्ञान विषय में छात्रा वंदना शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया गणित प्रतियोगिताओं में सत्यम राय ने गणित पत्र वाचन में तृतीय स्थान प्राप्त किया । छात्रा रिमझिम, संध्या झा , अनामिका और भारती ने गणित प्रदर्शनी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू थे। इस प्रतियोगिता में राजेंद्र नगर साहिबाबाद स्थित स्वामी प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ राधेश्याम गुप्ता ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र शर्मा ने भी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान विशोक कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छात्र-छात्राओं और सभी आचार्यों को शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता के संयोजक और विद्यालय के विज्ञान प्रमुख पूर्ण चंद जायसवाल ने बताया कि प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना एवं भारतीय नई शिक्षा नीति के महत्व को समझाना है।
Comments
Post a Comment