सीईएल में गांधी जयंती पर स्वच्छता और पौधारोपण
सीईएल में गांधी जयंती पर पौधारोपण व स्वच्छता अभियान
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में गांधी जयंती पर साफ सफाई और पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को कंपनी परिसर में स्वच्छता संकल्प, सफाई अभियान और पौधारोपण कर मनाया गया।
स्वच्छता अभियान और पौधारोपण के कार्यक्रम के अंतर्गत चेतन प्रकाश जैन (अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड) ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता का संकल्प की शपथ दिलाई। श्री जैन के नेतृत्व में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने परिसर में सफाई तथा स्वयं ने परिसर में पौधारोपण किया।
Comments
Post a Comment