पार्षद सरदार सिंह भाटी ने जूस पिलाकर धरना समाप्त करवाया
चीफ इंजीनियर और भाजपा पार्षद भाटी ने जूस पीला कर धरना समाप्त कराया
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
वार्ड 37 पप्पू कालोनी में चल रहे धरने को आज 5 वे दिन नगर निगम के मुख्य अभियंता चीफ और पार्षद सरदार सिंह भाटी ने धरने पर बैठे लोगों को जूस पिलाकर धरना समाप्त करवया।
पप्पू कलोनी वार्ड 37 गली नम्बर दो में पानी, नाली, सड़क तथा स्ट्रीट लाइट आदि मांगों को लेकर 5दिन से धरना चल रहा था। रविवार को लगभग 2 बजे मुख्य अभियंता एनके चौधरी को भाजपा पार्षद सरदार सिंह भाटी ने मौके पर बुलाकर धरना पर बैठे अमर सिंह और रामपाल उपाध्याय आदि से बात करायी तथा समस्याओं के समाधान का आश्वासन देकर उन्हें धरना समाप्त करने के लिए राजी कर लिया। इसी के साथ सभी को जूस पिला कर धरना समाप्त करा दिया । मुख्य अभियंता ने अस्वासन दिया कि 10 दिन के अंदर ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। धरने पर बैठे कुछ लोग और उनके साथी काम शुरू होने तक धरने पर बैठे रहने पर कड़े थे लेकिन पार्षद सरदार सिंह भाटी ने सभी को समझा कर धरना समाप्त करने के लिए मना लिया। उन्होंने कहा कि 20 अक्टूबर तक कार्य शुरु कर दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment