पार्षद सरदार सिंह भाटी ने जूस पिलाकर धरना समाप्त करवाया

चीफ इंजीनियर और भाजपा पार्षद भाटी ने जूस पीला कर धरना समाप्त कराया 
साहिबाबाद(एसपी चौहान)। 
       वार्ड 37 पप्पू कालोनी में चल रहे धरने को आज 5 वे दिन नगर निगम के मुख्य अभियंता चीफ और पार्षद सरदार सिंह भाटी ने धरने पर बैठे लोगों को जूस पिलाकर धरना समाप्त करवया।
        पप्पू कलोनी वार्ड 37 गली नम्बर दो में पानी, नाली, सड़क तथा स्ट्रीट लाइट आदि मांगों को लेकर 5दिन से धरना चल रहा था।  रविवार को लगभग 2 बजे मुख्य अभियंता एनके चौधरी को भाजपा पार्षद सरदार सिंह भाटी ने मौके पर बुलाकर धरना पर बैठे अमर सिंह और रामपाल उपाध्याय आदि से बात करायी तथा  समस्याओं के समाधान का आश्वासन देकर उन्हें धरना समाप्त करने के लिए राजी कर लिया। इसी के साथ सभी को जूस पिला कर धरना समाप्त करा दिया । मुख्य अभियंता ने अस्वासन दिया कि 10 दिन के अंदर ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। धरने पर बैठे कुछ लोग और उनके साथी काम शुरू होने तक धरने पर बैठे रहने पर कड़े थे लेकिन  पार्षद सरदार सिंह भाटी ने सभी को समझा कर धरना समाप्त करने के लिए मना लिया। उन्होंने कहा कि 20 अक्टूबर तक कार्य शुरु कर दिया जाएगा। 
        इस अवसर पर नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी एई अवतार रॉयल, जेई संजय गंगवार पार्षद सरदार सिंह भाटी,कालीचरण पहलवान, रवि भाटी,मण्डल अध्यक्ष राजन आर्या,लीलू प्रधान कैलाश यादव मुकेश यादव,अमित, दीपक, सोमनाथ चौहान,उदयभान ठाकुर,राहुल आदि लोग रहे मौजूद ।

Comments

Popular posts from this blog

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना