स्वामी विवेकानंद स्कूल में गांधी जी और स्वास्थ्य जी को उनकी जयंती पर याद किया गया

गांधी जयंती पर शास्त्री जी और गांधी जी को याद किया गया
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ  विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी उमेश बाबू गुप्ता एवं वरिष्ठ आचार्य हरी  राम द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय गान हुआ।  तदुपरांत गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। 
         नेहा ने गांधीजी एवं वरुणिका जोशी ने लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन के विषय में विस्तार से सभी को बताया। इसके बाद  विद्या मंदिर के छात्रों द्वारा एक सामूहिक गीत प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य विशोक कुमार  ने गांधी जी तथा शास्त्री जी के अनेक उदाहरणों द्वारा उनके कर्मठ जीवन से सीख लेने की बात कही।  इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ राधेश्याम गुप्ता , प्रबंधक वीरेंद्र शर्मा  एवं विद्यालय परिवार के समस्त आचार्य गण सम्मिलित हुए। शिशु मंदिर की  प्रधानाचार्या श्रीमती शीतल सिंघल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम के संयोजक भगवान सिंह भंडारी थे।अंत में वंदेमातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ तथा प्रसाद वितरण हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना