निर्वाण फाउंडेशन ने दशहरे पर किया शस्त्र पूजन और कवि सम्मेलन
निर्वाण फाउंडेशन के तत्वावधान में विजयदशमी पर हुआ शस्त्र पूजन एवं कवि सम्मेलन
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
वसुंधरा गाजियाबाद में विजयादशमी के अवसर पर निर्माण फाउंडेशन द्वारा शस्त्र पूजन और कवि सम्मेलन का आयोजन विधि विधान से होटल आरके रीजेंसी में हुआ। हमारोह के मुख्य अतिथि भूतपूर्व विधायक डॉ. वीपी सिंह थे, कार्यक्रम के सभापति भागीरथ सिंह निर्वाण (आईईएस) राजस्थान समाज दिल्ली के अध्यक्ष ओनार्ड शेखावत, शार्दुल सिंह ,इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के सचिव कुमार राजीव थे। विशेष अतिथि प्रभारी निरीक्षक इंदिरापुरम देवपाल सिंह पुंडीर थे ।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री राम के चित्र पर पुष्प अर्जित करने के बाद चित्र के सम्मुख मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर हुई। तदुपरांत शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार एसपी चौहान द्वारा किया गया तथा निर्वाण फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह चौहान ने सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण करके किया। अपने उद्बोधन में समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर बी पी सिंह ने समाज सुधार पर बल दिया और समाज को शिक्षित और सशक्त बनाने के लिए बुराइयों को छोड़कर राष्ट्र निर्माण और निर्मल लोगों की सेवा करने का समाज से आह्वान किया।
समारोह के उपरांत कवियों ने सभागार में उपस्थित सभी लोगों को अपनी रचनाओं के माध्यम से स्वस्थ समाज के निर्माण में भागीदार बनने का संदेश दिया और अपनी कविताओं से मनोरंजन किया।अंतर्राष्ट्रीय गीतकार और कवि मनोज कुमार मनोज एवं वीर रस के कवि अक्षय प्रताप अक्षय ने कार्यक्रम में जोश भर दिया । इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह निर्वाण, सचिव तेजपाल चौहान, सह सचिव वीर सिंह निर्वाण, आदेश निर्वाण संदेश चौहान, राजपाल चौहान, मधीक्षेत्र राजपूत सभा के अध्यक्ष, रामो अवतारों सिंह चौहान, सीपी सिंह, डीएन सिंह, अखिलेश तोमर, कैप्टन विनय सिंह, मेजर डीपी सिंह, करहैड़ा गाॅव के बुजुर्ग राजपूत वेदपाल मास्टर जी, ताराचंद्र निर्वाण, मास्टर ज्ञानेंद्र,अमीचंद , रामपाल निर्वाण, रोहित सिंह, रोहित सिंह करहैड़ा सेवा समिति के अध्यक्ष नरेंद्र निर्वाण एवं सदस्यगण आदि उपस्थित थे। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह चौहान ने समस्त अतिथियों और फाउंडेशन के पदाधिकारियों व सदस्यों को प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया ।
Comments
Post a Comment