यशोदा हाफ मैराथन 13नबम्बर को

हाफ मैराथन का दो साल बाद होगा आयोजन -कोबिड इफेक्ट
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
       दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए हाफ मैराथन यशोदा मैराथन के द्वितीय एडिशन के तहत नाम से जानी जाएगी। इस मैराथन की शुरुआत 13 नवंबर को यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी, गाजियाबाद से होगा।
             यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कौशांबी के प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष डॉक्टर न अरोड़ा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण 2020 एवं 2021 में हाफ मैराथन का आयोजन नहीं किया गया था। यह हाफ मैराथन गाजियाबाद ही नहीं उत्तर प्रदेश में  बड़े लेवल (21 किलोमीटर)  दूसरे बार आयोजित हो रही है। इस में सभी की भागेदार कर सकेंगे चाहें वो महिलाएं हों, बच्चे हों या डॉक्टर और उनके परिवार वाले । डॉ अरोड़ा ने बताया कि यह हाफ मैराथन प्रधानमंत्री  मोदी जी के फिट इंडिया- हिट इंडिया अभियान से भी प्रेरित है  और यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशाम्बी से शुरू होकर हिंडन एलिवेटेड रोड पर जाएगी। तीन महीने से इस हाफ मैराथन के आयोजन की तैयारियां चल रही हैं एवं प्रशाशन से पूर्ण अनुमति ले कर विधिवत रूप से आयोजित की जा रही है । इसमें मेडिकल पॉइंट, पब्लिक मोबाइल टॉयलेट, फ़िज़ियोथेरेपिस्ट की व्यवस्था, पानी एवं ऊर्जा पेय की उपलब्धता भी रहेगी।
      इस हाफ मैराथन 2022 के अनावरण कार्यक्रम में  क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम  स्वतंत्र सिंह, ने यशोदा हाफ मैराथन के फिनिशर पदक, टी शर्ट, सर्टिफिकेट एवं किट का अनावरण किया।  उन्होंने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे लोगों को स्वस्थ रहने के लिए सन्देश देने के लिए इस दौड़ का हृदय से आनंद लेते हुए दौड़ें।  उन्होंने 450 से ज्यादा महिलाओं के भी इस दौड़ में हिस्सा लेने के लिए  खुशी जाहिर की। इस दौड़ में 74 वर्षीय पुरुष एवं 66 वर्षीय महिला भी भाग ले कर लोगों को बढ़ती उम्र में स्वस्थ रहने हेतु दौड़ने के लिए प्रेरित करेंगे वहीं दूसरी ओर 8 वर्ष के बच्चे ने भी रजिस्ट्रेशन करा कर लोगों को स्वस्थ रहने का सन्देश देने का प्रण किया है।
       यह हाफ मैराथन का आयोजन 
रविवार, 13 नवंबर 2022 को
ओपन एवं रिपोर्टिंग टाइम - सुबह 5:00 बजे, आयोजन स्थल  यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी, गाजियाबाद से शुरु होकर यहीं पर समापन होगा।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना