छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर स्वामी विवेकानंद स्कूल में खुशी की लहर

स्वामी विवेकानंद स्कूल में अलंकरण समारोह- 2022 का आयोजन
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
           राजेंद्र नगर स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर (स्कूल)में शनिवार को विगत शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कक्षा6 से लेकर 12(विज्ञान ,कला, वाणिज्य )की परीक्षाओं में उत्कृष्ट शैक्षिणिक प्रदर्शन करने पर विद्यालय को  गौरव  की अनुभूति हुई। इन मेधावी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित करने के लिए  अलंकरण सम्मान समारोह 2022 का आयोजन किया गया ।
                  अलंकरण समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ ।स्वागत गीत के बाद मुख्य अतिथि अखिलेश मिश्रा (शंभू दयाल डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य) ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए यह कहा कि शिक्षा प्रणाली में कुछ इस तरह के परिवर्तन किए जाएं जिससे विद्यार्थी अपने  भविष्य में आने वाली चुनौतियां का  समाधान सफलतापूर्वक कर सके ।
        तदुपरांत कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के 43  मेधावी  छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 7100 रुपये एवम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले  विद्यार्थियों को 5100 रुपये व स्मृति चिह्न दिए तथा अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। बाद में उन अध्यापकों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिनके विद्यार्थी शत प्रतिशतअंक प्राप्त किए हैं।          विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों व उनके शिक्षकों की इस उपलब्धि के लिए प्रशंसा की और बधाई दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष डॉ राधेश्याम गुप्ता ,उप- प्रबंधक  आलो, उपाध्यक्ष श्रीमती कविता त्यागी, विद्यालय के प्रधानाचार्य विशोक कुमार एवं विद्यालय परिवार के शिक्षक एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था। कार्यक्रम की प्रस्तावना श्रीमती रमा शर्मा ने दी, संयोजन श्रीमती सारिका लूथरा एवं विपुल जैन ने किया। विधा भारती  गाजियाबाद के जिला प्रमुख कैलाश राघव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हो गया


Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना