गाड़ियों कोे तेल नहीं मिलने से नगर निगम गाजियाबाद की सफाई व्यवस्था ध्वस्त
- Get link
- X
- Other Apps
तेल मिले तो कूड़ा उठे
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
गाजियाबाद नगर निगम की सफाई व्यवस्था पिछले 5 दिनों से बंद पड़ी है। सफाई व्यवस्था के चरमरा जाने के कारण लोगों के घर कूड़ा घर बन गए हैं। तेल का भुगतान नहीं होने से तेल कंपनी द्वारा तेल देने से मना करने के कारण निगम के वाहन जहां के तहां खड़े हैं। लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखकर वार्ड 60 के पार्षद सचिन डागर ने ट्रैक्टर की स्टेरिंग स्वयं संभालीऔर घर-घर से कूड़ा एकत्र किया।
जानकारी के अनुसार नगर निगम गाजियाबाद के कूड़ा उठाने वाली व्यवस्था चरमरा गई है। बताया जाता है कि नगर निगम की गाड़ियों को डीजल और पेट्रोल मिलना बंद हो गया है। डीजल और पेट्रोल देने वाली कंपनी ने अपने पुराने भुगतान को लेकर डीजल और पेट्रोल देना बंद कर दिया है। कूड़ा घर- घर से उठाए जाने की योजना इस कारण ध्वस्त हो गई है। लोगों की शिकायत और तायनों से आजिज आकर वार्ड 60 श्याम पार्क मैन के भाजपा पार्षद सचिन डागर ने बुधवार को अपने घर से ट्रैक्टर ट्रॉली उठाई और स्वयं ट्रैक्टर को चलाते हुए अपने वार्ड में पहुंचे। कूड़ा उठाने के लिए उद्घोषणा करने वाले लोग उनके साथ थे जो लाउड स्पीकर से लोगों से घरों से कूड़ा लाकर ट्रैक्टर ट्रॉली में डालने की संदेश दे रहे थे।
इस संबंध में जब इस संवाददाता ने पार्षद से पूछा तो उन्होंने बताया कि उनको बार-बार शिकायत मिल रही थी कि कूड़ा गाड़ी नहीं आ रही है। घरों में रखा कूड़ा सड़ रहा है। क्योंकि उनके पास अपना ट्रैक्टर ट्रॉली थी इसलिए जनता की भलाई को ध्यान में रखकर उन्हें कूड़ा उठाने के लिए स्वयं ट्रैक्टर ट्राली लेकर आना पड़ा।
सत्यपाल सिंह चौहान
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment