आर्यन अकादमी व आरडब्लूए श्याम पार्क ने मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस

आर्यन अकादमी जूहा.स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्र दिवस
 साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
      आर्यन अकादमी जूनियर हाई स्कूल और सलूजा स्कूल और आरडब्लूए ने मिलकर श्याम पार्क मेन में  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक तिरंगा रैली निकाली। यह रैली मेरी मांटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत निकाली गई। जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस के गीत 'जय हिंद, जय हिंद ,जय हिंद,गाते चलो ।सब तिरंगे की जय-जय करते चलो सब। वंदे मातरम और जय हिंद के उद्घोष के साथ वह यह रैली निकली।
         जानकारी के अनुसार मेरी माटी मेरा देश जन जागरण रैली का नेतृत्व वयोवृद्ध शिक्षाविद व पूर्व प्रधानाचार्य डॉ विशाल लाल गौड़ ने किया तथा उनके साथ आर्यन अकादमी जूहाई स्कूल से निदेशक संजीव गौड़ आरडब्लूए के अध्यक्ष एसपी चौहान,धर्मेंद्र सिंह, राजेश सिंह, हरी सिंह, श्याम पार्क व्यापार मंडल के अध्यक्ष महिपाल सिंह आदि लोगों ने रैली में सहभागिता की।
    इस अवसर पर दसवीं कक्षा में 90% अंकों के साथ उत्हुतीर्ण हुए मेधावी छात्र रितिक चौहान को प्रमाण पत्र और मेडल के साथ 1100 रुपये नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान रामकली प्यारेलाल चैरिटेबल ट्रस्ट श्याम पार्क मैन के सौजन्य से पूर्व प्राचार्य  एवं शिक्षाविद डॉक्टर विशनलाल गौड़ ने प्रदान की। इस अवसर पर डॉक्टर गौड़ ने पूर्व सभासद रामदुलार यादव को स्व रचित काव्य पुस्तक कोणार्करथी सुभाष भेंट की। तदुपरांत स्कूल के छात्र- छात्राओं ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किये तथा रंगा रंग कार्यक्रमों के बीच युवराज, श्वेता सिद्धि, प्रियंका, यश ,हर्ष, लावण्या, कशिश, दीक्षा ,कृतिका, कुमकुम, आकांक्षा, सिमरन, धारणा, गुरशरण आदि बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। छात्र तालिव, शमशेर ,वर्षा नैंसीआदि छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत और कविताएं प्रस्तुत की।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना