लोटस अस्पताल का उद्घाटन किया दादा ने

दादा ने किया लोटस अस्पताल का उद्घाटन
 साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
श्याम पार्क मेन स्थित लोटस अस्पताल का आज अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉक्टर प्रियंक राणा के दादा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से आम लोगों के लिए विशेष सुविधा देने की घोषणा की गई।
       देवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि लोटस ताल का उद्घाटन डॉक्टर प्रियंक राणा के दादा  मेहते सिंह राणा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद सचिन डागर, राजकुमार राणा, मनिंदर बालियान, सेंसर पाल तेवतिया ,शेखर चौधरी, डॉक्टर अशोक कुमार, प्रियंक राणा, दंत चिकित्सक अंश, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकिता पटेल तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग राजेश सिंह, संजय जैन मुनेंद्र राजकुमार खन्नाआदि उपस्थित थे।      देवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि आज से लेकर 31 अगस्त तक ओपीडी मुफ्त रहेगी ,इसके बाद अस्पताल में हर आदमी को रियायती दर पर चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में फिजीशियन डॉक्टर प्रियंक राणा , स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकिता पटेल तथा दंत चिकित्सक डॉक्टर अंश प्रमुख रूप से  चिकित्सा सेवा देंगे।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना