केपी सिंह ने समाज कल्याण की दिशा में किया गुजरात के क्षत्रिय संगठनों से संपर्क
क्षत्रिय समाज गुजरात ने किया केपी सिंह का भव्य स्वागत-सत्कार
गाजियाबाद (एसपी चौहान)।
अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह गुजरात के दौरे पर हैं, वे वहां एक कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल होने गए थे। यह अवसर पर केपी सिंह की बड़ोदरा, सोमनाथ और जूनागढ़ में वहां के क्षत्रिय समाज के लोगों ने काफी आव- भगत की तथा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति की स्थापना के लिए अपनी ओर से अंशदान भेजने का वायदा किया। इस अवसर पर केपी सिंह ने छतरिया समाज के कल्याण के संदर्भ में गुजरात के अनेक क्षत्रिय संगठन के प्रबुद्ध लोगों से संपर्क कर विचार विमर्श किया।
बड़ोदरा में जिन प्रमुख व्यक्तियों से वार्ता हुई उनमें एके सिंह के अलावा बीबी सिंह ,विजय सिंह गोहिल , डा. यूबी सिंह, अम्बरेश राय, विशंभर राय, अजय सिंह, हरि पूजन सिंह चौहान ,योगेंद्र सिंह भदोरिया ,एके सिंह चौहान ,अनुराग सिंह सेंगर, डॉक्टर युवी सिंह ,राहुल सिंह चौहान, प्रवीण सिंह जादौन ,हरिओम सिंह राठौड़, नितेश सिंह भदोरिया, सुशील सिंह चौहान ,मनोज सिंह राजावत, देशराज सिंह जादौन ,अमर सिंह वैश, सोमनाथ मंदिर मलका तीर्थ स्थल बड़ोदरा के अमर सिंह बेस, सुरेंद्र सिंह परिहार, प्रताप सिंह माया सिंह चौहान, नीलेश सिंह, जूनागढ़ से रघुवीर सिंह तथा जयराज सिंहआदि प्रमुख रूप से थे।
यहां यह गौर तलब है कि अखिल गुजरात राजपूत युवा संघ के निमंत्रण पर केपी सिंह 6 सितंबर को आयोजित शहीद स्मारक भूचर मोरी ध्रोल जामनगर (नियर राजकोट) के ऐतिहासिक श्रद्धांजलि समारोह में एक अतिथि के रूप में शामिल होने गए थे।
समारोह के उपरांत गुजरात के अनेक राजपूत संगठनों के पदाधिकारी से केपी सिंह ने मुलाकात की। यह मुलाकात देश भर में फैले राजपूत संगठनों और उनके प्रमुख व्यक्तियों से मिलकर क्षत्रिय समाज के कल्याण के संदर्भ में चर्चा करना था।
केपी सिंह ने बताया की बड़ोदरा में वहां के प्रमुख व्यवसायी एके सिंह से मुलाकात हुई और उन्होंने फिल्म सिटी के एक प्रतिष्ठित रिसोर्ट में ठहरने खाने-पीने की व्यवस्था कराई। एक दिन वे केपी सिंह तथा उनकी पत्नी उषा सिंह को अपने घर भोजन पर ले गये। एके सिंह ने वसुंधरा गाजियाबाद में प्रतिस्थापित होने वाली वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति के लिए भी अपनी ओर से अंशदान भिजवाने का वायदा किया।यहां पूर्वांचल और बिहार प्रदेश के क्षत्रिय समाज के लोगों की संख्या काफी है। केपी सिंह यहां 3 दिन ठहरे। एके सिंह द्वारा ही गुजरात के अनेक प्रतिष्ठ प्रसिद्ध स्थानों और मंदिरों में दर्शन करने की व्यवस्था कराई।इस अवसर पर उन्होंने सोमनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन किए तथा आदित्य बिरला के अतिथि गृह में उन्हें विश्राम कराया गया। आदित्य बिरला ग्रुप के उपाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह द्वारा उनके ठहरने और भोजन आज की व्यवस्था की गई। जूनागढ़ में क्षत्रिय समाज सेवा भवन गिरनार दरवाजा में केपी सिंह ने विश्राम किया तथा अंबे माता के मंदिर में पूजा अर्चना की। वहां के ट्रस्टी घनश्याम सिंह, प्रबंधक विक्रम सिंह एवं सुपरवाइजर कृष्ण सिंह ने केपी सिंह का स्वागत किया। घनश्याम सिंह ने बताया कि क्षत्रिय समाज का कोई व्यक्ति यहां आकर भवन में निशुल्क ठहर सकता है।
इस अवसर पर उन्होंने स्टैचू ऑफ यूनिटी के भी दर्शन किए तथा देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सरदार सरोवर डेम भी वे पहुंचे।
गोधरा के प्रभारी विजय सिंह ने केपी सिंह से शिष्टाचार भेंट की।इस अवसर पर उनके साथ क्षत्रिय समाज के अनेक लोग मौजूद थे। यहां पावागढ़ देवी मंदिर में भी केपी सिंह और उनकी पत्नी उषा सिंह ने पूजा अर्चना की।
गुजरात के क्षत्रिय समाज के लोगों की आव- भगत और सेवा भाव को केपी सिंह ने अद्वितीय बताया है। उनका कहना है कि जिस तरह की भावना क्षत्रियों के प्रति गुजरात के क्षत्रीय समाज के लोगों में है अगर पूरे देश में इसी तरह की भावना पैदा हो जाए तो क्षत्रिय समाज का पुराना गौरव हासिल करने में देर नहीं लगेगी।
सोमनाथ में आदित्य बिरला ग्रुप के गेस्ट हाउस में उनके ठहरने की उचित व्यवस्था की गई सोमनाथ मंदिर एवं बाल कल्याण तीर्थ बालिका दर्शन किया पावागढ़ तीर्थ में काली माता मंदिर में उन्होंने दर्शन किए।
Comments
Post a Comment