वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना नवंबर में!

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना की बाधायें दूर 
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
      वसुंधरा(थाना इंदिरापुरम) पुलिस चौकी के पास गाजियाबाद में हिंडन नहर के किनारे स्थापित की जाने वाली वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना के संबंध में बाधाएं दूर होती जा रही हैं। संभावना है कि नवंबर 2023 में मूर्ति की स्थापना हो जायेगी।
      अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर केपी सिंह ने बताया कि राजपूत समाज जयपुर के अध्यक्ष राम सिंह चंद्रलाई और क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक महावीर सिंह सरबड़ी के सक्रिय सहयोग से मूर्तिकार लक्ष्मण व्याष (अध्यक्ष ललित कला अकादमी जयपुर,व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) से जल्द ही मूर्ति तैयार होकर के संस्था को मिल जाएगी। केपी सिंह ने जयपुर प्रवास के दौरान क्षत्रिय समाज के उपरोक्त दोनों महापुरुषों के सहयोग से मूर्तिकार से वार्ता की,जिसमें श्री व्यास ने बताया कि वह 30 सितंबर तक 75% मूर्ति का काम तैयार कर देंगे और शेष काम अक्टूबर 2023 को पूरा कर दिया जाएगा। इस तरह नवंबर मास में मूर्ति स्थापना की संभावना प्रबल हो गई है। केपी सिंह ने यह भी बताया कि 75% मूर्ति का काम पूरा होने पर 30 सितंबर तक उन्हें मूर्तिकार को चार लाख रुपए देने होंगे, शेष रकम शत प्रतिशत काम पूरा होने पर साढे तीन लाख रुपये और जीएसटी के साथ भुगतान करना होगा।
    केपी  सिंह ने इस संबंध में इस ग्रुप में जुड़े सभी राजपूत महानुभावों से आग्रह किया है कि वे मूर्ति स्थापना के लिए अपना आर्थिक सहयोग अवश्य दें जो कम से कम 2100 या1100 रुपया हो।
   इस संबंध में पार्षद नरेश भाटी द्वारा मूर्ति स्थापना के लिए 21हजार स्वयं के द्वारा तथा उनके सहयोगी लोकेंद्र राजपूत से 11हजार रुपए के अलावा जसवंत सिंह ने 51हजार, विपतू सिंह ने 11हजार, सीपी सिंह ने 20हजार तथा जितेंद्र राघव गुड़गांव ने11हजार रुपए का योगदान दिया है। केपी सिंह ने मूर्ति स्थापना के लिए खुले दिल से दान करने वाले सभी राजपूतों का आभार व्यक्त किया है। जो इस नेक काम में पीछे रह गए हैं उनका भी सहयोग मांगा है।
   अखंड राजपूताना सेवा संस्थान संस्था यह विचार लेकर चल रही है कि मूर्ति स्थापना में राजपूत समाज के हर आदमी का योगदान हो चाहे वह योगदान किसी भी रूप में हो अथवा उसके सामर्थ्य के अनुसार कम से कम 1100रुपये का योगदान अवश्यक हो।

Comments

Popular posts from this blog

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना